शंखनाद सुपर 40 में : देश, विदेश और राज्यों से आज की 40 बड़ी खबरें!

SHARE:

रिपोर्ट अनमोल कुमार

1 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देश के किसानों को बड़ी सौगात दी,प्रधानमंत्री ने कृषि क्षेत्र के लिए करीब 35,440 करोड़ रुपये की दो अहम योजनाओं की शुरुआत की। इसमें करीब 24 हजार करोड़ रुपये की ‘धन धान्य कृषि योजना’ की भी शुरुआत की गई। पीएम मोदी ने नई दिल्ली स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में विशेष कृषि योजना में शिरकत की

2 मोदी बोले:हमने बीज से लेकर बाजार तक सुधार किए,पिछली सरकारों ने कृषि को छोड़ा;पीएम ने 35 हजार करोड़ की कृषि योजनाओं की शुरुआत की

3 भारत की अंतरात्मा की सबसे निडर आवाजों में से एक,जयंती के मौके पर पीएम मोदी ने जयप्रकाश को किया याद

4 दिल्ली में अफगान विदेश मंत्री का तालिबानी फरमान,प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला पत्रकार बैन,कांग्रेस बोली:हमारी धरती पर भेदभाव करने वाले वे कौन

5 अपमान कैसे होने दिया,अफगान मंत्री की प्रेस वार्ता में महिला पत्रकारों को रोका,नारी शक्ति के खोखले नारे…अफगान मंत्री की PC से महिला पत्रकारों को बाहर रखने पर भड़के राहुल गांधी

6 अफगानी मंत्री ने महिला पत्रकारों की एंट्री रोकी,प्रियंका का PM से सवाल,महिलाओं का अपमान कैसे होने दिया;केंद्र बोला:हमारा कोई रोल नहीं

7 हमारी कोई भूमिका नहीं,अफगान मंत्री की PC में महिला पत्रकारों की रोक पर विदेश मंत्रालय

8 दिल्ली में BJP की महाबैठक,बिहार चुनाव को लेकर शाह-नड्डा वरिष्ठ नेताओं के साथ किए मंथन

9 चिराग के लिए न नीतीश और न मांझी,कोई नहीं छोड़ रहा विनिंग सीटें,BJP पर बढ़ा प्रेशर…सीट बंटवारे को लेकर NDA में बवाल!

10 भागवत बोले:RSS जैसी संस्था केवल नागपुर में बन सकती थी,यहां पहले से त्याग-समाज सेवा की भावना;RSS का उद्देश्य अनुशासन और सामाजिक जिम्मेदारी बनाना

11 कांग्रेस नेता ने राहुल गांधी के लिए कर दी नोबेल की मांग? बोले:मचाडो जैसा ही कर रहे काम,बीजेपी बोली:99 बार चुनाव हारने पर मिलेगा पुरस्कार

12 बद्रीनाथ-केदारनाथ पहुंचे मुकेश अंबानी,मंत्रों के साथ हुआ स्वागत,हर-हर महादेव के नारे लगे,मंदिर समिति को दान किए ₹5 करोड़

13 पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में मेडिकल स्टूडेंट से गैंगरेप,दोस्त के साथ डिनर पर गई थी;लौटते समय युवकों ने रास्ता रोका,दरिंदगी की

14 IPS पूरन आत्महत्या मामले में हरियाणा सरकार पर बढ़ा दबाव,रोहतक SP नरेंद्र बिजारनिया का तबादला

15 रिलायंस पावर के CFO गिरफ्तार,फंड ट्रांसफर में फर्जीवाड़े का आरोप;कंपनी पर ED-CBI की जांच चल रही

16 दिल्ली टेस्ट:भारत ने पहली पारी 518/5 पर घोषित की,गिल-जायसवाल ने शतक लगाए;वेस्टइंडीज का पहला विकेट गिरा,स्कोर 24/1

17 दुनिया को बंदी बनाना चाहता है चीन…ट्रंप बोले:कुछ भी हो जाए,हम ऐसा नहीं होने देंगे

18 ट्रंप ने चीन पर लगाया 100% टैरिफ़,रेयर अर्थ पर नियंत्रण रखने के जवाब में अमेरिका का बड़ा ऐलान

19 सीट शेयरिंग करें नहीं तो कांग्रेस उम्मीदवार उतार देगी,तेजस्वी से बोले राहुल गांधी

20 13 अक्टूबर को जयपुर में अमित शाह 150 यूनिट मुफ्त बिजली योजना का करेंगे शुभारंभ, कलक्टर-एसपी कांफ्रेंस में होंगे शामिल

21 पाकिस्तान ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में की एयरस्ट्राइक,टीटीपी चीफ को मारने की कोशिश

22 बिहार चुनाव 2025: निर्वाचन आयोग ने शुरू किया रिटर्निंग अधिकारियों का ऑनलाइन प्रशिक्षण, पारदर्शी मतदान पर जोर

23 ​रेयर अर्थ मिनरल्स पर चीन ने मांगी गारंटी,केवल घरेलू भारतीय जरूरतों के लिए हो प्रयोग,अन्य को ना बेचें

24 जुबीन गर्ग के दोनों पीएसओ गिरफ्तार,बैंक खातों में मिला एक करोड़ का लेनदेन,धमकी मिलने के बाद सुरक्षा में लगे थे पुलिसकर्मी

25 भाजपा बोली:कांग्रेस इन्फॉर्मेशन वॉर में पाकिस्तान को ऑक्सीजन दे रही,इससे देश की छवि को नुकसान;कांग्रेस ने कहा था- रूस अब PAK का मददगार

26 सुप्रीम कोर्ट बोला: पटाखों पर पूरी तरह बैन लगाना असंभव,दिल्ली-NCR के राज्यों ने कहा:बच्चों को त्योहार मनाने दें,बेरोकटोक पटाखे फोड़ने दिए जाएं

27 वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को 2025 का नोबेल शांति पुरस्कार, उन्होंने डोनाल्ड ट्रम्प को किया समर्पित

28 मोहसीन नकवी को वर्ल्ड क्रिकेट से बैन करने की तैयारी में BCCI,एशिया कप ट्रॉफी लेकर भागा है पाकिस्तानी

29 चार साल बाद भारत काबुल में फिर से खोलेगा दूतावास,तालिबानी विदेश मंत्री से मुलाक़ात के दौरान हुई घोषणा

30 तेलंगाना:स्थानीय निकायों में पिछड़े वर्गों को 42% आरक्षण देने वाले सरकारी आदेश पर हाईकोर्ट की रोक

31 अफगानिस्तान की जमीन का भारत के खिलाफ इस्तेमाल नहीं होने देंगे:मुत्ताकी का आश्वासन

32 भारतीय संस्कृति का अपमान करने वालों को कभी धर्मनिरपेक्ष’ कहा जाता था:योगी आदित्यनाथ

33 दक्षिण अमेरिका के उत्तरी छोर पर 7.8 तीव्रता का भूकंप,सुनामी का खतरा जारी

34 अफगानिस्तान हमारा दुश्मन नंबर-1,पड़ोसी पर भड़क उठा पाकिस्तान,दे डाली चेतावनी

35 भारत-यूके ने लॉन्च किया कनेक्टिविटी एंड इनोवेशन सेंटर,तकनीकी सहयोग की नई मिसाल

36 IND vs WI:दिल्ली टेस्ट का दूसरा दिन आज:यशस्वी दोहरे शतक के करीब,शुभमन के साथ 67 रन जोड़े;वारिकन को 2 विकेट

37 पीएम मोदी आज ₹35,440 करोड़ की कृषि योजनाओं का शुभारंभ किए,इसमें PM धन धान्य कृषि और दाल उत्पादन मिशन शामिल;किसानों की आय बढ़ाने पर फोकस

38 उत्पीड़ित हिंदू शरणार्थियों का देश में स्वागत,लेकिन अवैध घुसपैठ बर्दाश्त नहीं,शाह का सीधा संदेश

39 गृह मंत्री ने कहा है कि देश में धार्मिक आधार पर जनसांख्यिकीय परिवर्तन प्रजनन दर की वजह से नहीं, बल्कि सीमा पार से हुई घुसपैठ के कारण हुआ है। उन्होंने कहा कि देश में मुस्लिम आबादी की वृद्धि 24.6 प्रतिशत की दर से हुई है,इसका कारण प्रजनन दर नहीं बल्कि पड़ोसी देशों से होने वाली घुसपैठ रहा है

40 देश बेहतर बनाना नागरिकों के अपने हित में,भागवत बोले:RSS पूरे देश और हिंदू समाज के लिए काम..

Join us on: