रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!
मधुबनी जिले में शराबबंदी के बावजूद भी शराब कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिले में पुलिस का प्रमुख कार्य शराब पकड़ना, उसे विनष्ट करना और शराब तस्कर को पकर कर न्यायिक हिरासत मे भेजना में से हैं। फिर भी लाख प्रयास के बाबजूद भी शराब कारोबारी मानने को तैयार नहीं है। पुलिस और अबैध्द शराब कारोबारी के बिच आंख मिचौली का खेल जारी है। ऐसे ही एक कार्रवाई करते हुए बासोपट्टी थाना पुलिस ने गुरुवार की शाम गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए खौना गांव से पिता-पुत्र को नेपाल निर्मित देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के खौना गांव कि छोटू सहनी और श्री सहनी के रूप में किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, बासोपट्टी की पुलिस बल के साथ एस आई अलिसा सिंह गस्ती पर निकले हुए थे।
इसी दौरान सूचना मिली कि खौना गांव निवासी श्री सहनी और उसका पुत्र छोटू सहनी अपने घर के दरवाजे के पास बोरे में शराब रखकर बिक्री कर रहे हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवस्यक कानूनी कार्रवाई को लेकर मौके पर पहुँची। पुलिस को देखते ही दोनों पीता पूत्र भागने लगे, लेकिन पुलिस द्वारा घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान छोटू सहनी के पास से एक बोरे बरामद हुई, जिसमें BRIX ब्रांड की नेपाल निर्मित देशी शराब 50 बोतलें बरामद की हुई।
बासोपट्टी थाना पुलिस ने बरामद शराब के साथ दोनों कारोबारी को थाना लाकर आवस्यक पुछताछ करते हुए बिहार मद्यनिषेध एवं शराबबंदी कानून के तहत मामला दर्ज करते हुए शराब कारोबारी पीता पूत्र को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
इस संबंध में बासोपट्टी थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया है कि कोई भी शराब कारोबारी से लेकर अपराधिक प्रवृति के व्यक्ति पुलिस की नजर से बच नही सकता है।




