रिपोर्ट- संतोष तिवारी!
सीतामढ़ी नगर विधायक,बिहार विधानसभा गैर सरकारी संकल्प समिति के कार्यकारी सभापति,बिहार भाजपा के प्रवक्ता मिथलेश कुमार ने कहा की जनता के राजस्व से विभाग चलता है सभी लोग इमानदारी से करे काम
आज दिनांक 12 सितंबर को बिहार विधानसभा गैर सरकारी संकल्प समिति के कार्यकारी सभापति और प्रदेश प्रवक्ता सीतामढ़ी नगर विधायक मिथलेश कुमार ने कहा की प्रधानमंत्री लगातार काम कर देश को आगे बढाने मे लगे है,हम उनके मार्गदर्शन मे लगातार आगे बढ रहे है।सरकार के सभी अधिकारियो का प्रथम कर्तव्य है की जनता के राजस्व का सही उपयोग करे उसी उनको या जनप्रतिनिधि को भी सुविधा मिलती है,वेतन भुगतान भी होता है।आज मुजफ्फरपुर मे सभी विभागो के साथ बैठकर बात किया उनको योजनाओ की जानकारी ली और समिति उनके कार्य स्थल पर जाकर जांच पड़ताल करेगी।हम किसी भी तरह के सरकारी काम मे गुणवत्ता से समझौता नही करेगे।हम सारे विभागो के काम की जानकारी और गुणवत्ता की रिपोर्ट विधानसभा अध्यक्ष को देने का काम करेगे।एनडीए सरकार इमानदारी से विकास करने को कृतसंकल्पित है।
साथ मे उपस्थित रहे समिति सदस्य रूपौली विधायक शंकर सिंह, सह कोषाध्यक्ष डाॅ साकेत शुभम ठाकुर, जिला मिडिया प्रभारी दीपक शर्मा।




