लगातार हो रही चोरी की घटना से फूटा आक्रोश, सड़क जाम, आगजनी, प्रदर्शन!

SHARE:

रिपोर्ट -विकास कुमार!

सिलसिलेवार तरीके से घट रही चोरी की घटना से गुस्साए लोगों ने आगजनी कर किया सड़क जाम।

इस वक्त की बड़ी खबर सहरसा से जहां सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के हुसैनचौक पर दिन प्रतिदिन घट रही चोरी की घटना से आक्रोशित व्यवसाई और स्थानीय लोगों का पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश फुट पड़ा है।बीती रात तीन दुकानों मे हुई भीषण चोरी को लेकर हुसैनचौक पर व्यवसाई और स्थानीय लोगों ने आगजनी कर सहरसा-सिमरी बख्तियारपुर मुख्य मार्ग को जाम कर यातायात पूरी तरह से ठप कर दिया है।वही सहरसा – बख्तियारपुर मुख्य मार्ग के हुसैनचौक पर घंटों जाम मे मधेपुरा सांसद दिनेशचंद्र यादव का काफिला तक़रीबन दो घंटा तक फंसा रहा।वही जाम की खबर सिमरी बख्तियारपुर DSP मुकेश कुमार ठाकुर को मिलते ही सर्किल इंस्पेक्टर और कई थाने की पुलिस के साथ हुसैनचौक पहुंचे जहां आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकार शांत कराया दो घंटा तक आगजनी कर सड़क जाम होने की वजह से सहरसा-सिमरी बख्तियारपुर बायपास मार्ग पर यातायात पूरी तरह से ठप रहा। हालांकि इस मामले मे सिमरी बख्तियारपुर DSP मुकेश कुमार ठाकुर कैमरे के सामने बोलने को तैयार नही हुए।

Join us on: