खगड़िया- कुख्यात साइबर बदमाश, आशीष राज गिरफ्तार!

SHARE:

रिपोर्ट-विक्रम उपाध्याय/खगड़िया


खगङिया के महेशखुंट थाना पुलिस ने बन्नी गांव से एक साइबर फ्रॉड आशीष राज को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार साइबर फ्रॉड के पास से 12 एटीएम, नौ सिमकार्ड एक बैंक चेकबुक, दो आधार कार्ड सहित13 हजार रुपया नकद बरामद किया है। खगङिया एसपी राकेश कुमार ने बताया की नौकरी दिलाने के नाम पर लोगो को झांसा देकर बैंक एकाउंट के साथ सीम कार्ड लेता था फिर उसी से साइबर फ्रॉड का कार्य करता था। गिरफ्तार अभियुक्त से और पुछताछ की जा रही है!

Join us on: