: रिपोर्ट: अंकित त्रिपाठी!
लंबित गंभीर कांडों व आगामी चुनावों को लेकर क्षेत्रीय आईजी ने फतुहा अनुमंडल पुलिस का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
(फतुहा): इस वक्त फतुहा अनुमंडल से जुड़ी एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है जहाँ पटना के क्षेत्रीय आईजी ने गुरूवार को फतुहा पुलिस अनुमंडल कार्यालय का निरीक्षण किया ।निरीक्षण के दौरान अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की। बैठक में विशेष तौर पर पटना ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग, एसडीपीओ-1 अवधेश कुमार, एसडीपीओ-2, अंचल निरीक्षक माया कुमारी, नदी थानाध्यक्ष, फतुहा अपर थानाध्यक्ष समेत कई अन्य थानों के थानेदार मौजूद रहे। आगामी चुनाव, ट्रैफिक जाम व रोड सुरक्षा के साथ-साथ गंभीर लंबित कांडों की समीक्षा क्षेत्रीय आईजी जितेन्द्र राणा ने किया।