पंकज कुमार जहानाबाद ।
जहानाबाद के काको स्थित मंडल कारा के एक कैदी की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत के बाद प्रशासनिक महकमा में हलचल मच गई। पहले जेल में कैदी की तबीयत बिगड़ी जहां से इसके बाद आनन फानन में कैदी को सदर अस्पताल जहानाबाद लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।मौके पर सूचना पाकर पहुंचे मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस पिटाई के बाद में प्रमोद चौधरी के मौत हुई है फिलहाल परिजन सदर अस्पताल में शव को उठने नहीं दे रहे हैं सदर अस्पताल पुलिस छावनी में तब्दील हो गई है जहानाबाद नगर थाना की पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है। काको स्थित मंडल कारा में बंद प्रमोद चौधरी 35 वर्ष नामक कैदी अरवल जिला के मदन सिंह के टोला का रहने वाला है उसकी बुधवार की रात्रि को अचानक तबियत बिगड़ गई जिसके बाद उक्त कैदी को मंडल कारा में इलाज के बाद बेहतर इलाज हेतु गंभीर हालत के कारण सदर अस्पताल जहानाबाद में ले जाकर भर्ती कराया गया था जहां गुरुवार सुबह उसकी मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के परिजनों को गुरुवार सुबह दी गई जेल अधीक्षक अजीत कुमार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मृतक अरवल के मदन सिह का टोला जिला अरलव का निवासी 35 वर्षीय प्रमोद चौधरी था जो काको स्थित जहानाबाद मंडल कारा में उत्पाद अधिनियम के तहत दर्ज मामले के आरोप में सजा काट रहा था। बताया जा रहा है कि शराब पीने के आरोप में पकड़ा गया था जिसे जेल भेज दिया गया परिजन का आरोप है कि पुलिस वाले उसे बुरी तरह पिटाई किया जिसके बाद जेल में उसकी स्थिति बिगड़ी जहां बेहतर इलाज नहीं मिला जिसके कारण उसकी जान चली गई हालांकि जेलर भोला शर्मा ने साफ तौर पर कहा कि उसके शरीर में पहले से बीमारी थी जो पोस्टमार्टम होने के बाद पता चल सकेगा जब वह बुधवार को बेहोश होकर जेल में गिरा तो जेल में पहले उसका इलाज किया गया जहां से सदर अस्पताल बेहतर इलाज के लिए लाया गया जहां उसकी मौत हो गई फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टर का बोर्ड गठन करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है परिजन शव को उठने नहीं दे रहे हैं।