बिहार में हत्याओं का दौर जारी, अब तो उपमुख्यमंत्री के आवास से हो रही प्लानिंग – तेजस्वी!

SHARE:

रिपोर्ट- अमित कुमार!

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि कल भी पटना में हत्याएं हुई हैं। लगातार बिहार में हत्याएं हो रही हैं और अब तो उपमुख्यमंत्री के आवास से अपराध की प्लानिंग शुरू हो गई है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं। यही वजह है कि बिहार की हालत बेहद खराब हो गई है। लगातार हत्याएं हो रही हैं, 100 से अधिक हत्याएं हो चुकी हैं लेकिन न तो कोई देखने वाला है और न ही कोई कार्रवाई करने वाला।

उन्होंने कहा कि मैं तो पहले से ही कह रहा हूं कि अपराधी विजयी और सम्राट हो चुके हैं।

इंजीनियर के यहां छापेमारी और करोड़ों रुपए मिलने पर उन्होंने कहा कि बताइए, करोड़ों-करोड़ों रुपए मिल रहे हैं, जला दिए जा रहे हैं, लेकिन क्या हो रहा है? उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि मंत्री जी बताइए कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है। उन्होंने यह भी कहा कि हमें तो यह भी पता चल रहा है कि फलाना-फलाना मंत्री का पैसा वहां है। अब नीतीश कुमार जी भ्रष्टाचार के पितामह हो गए हैं।

लगातार पटना में प्रदर्शनकारियों पर होने वाले लाठीचार्ज पर उन्होंने कहा कि हम लोग उनके साथ खड़े हैं। इन लोगों को बिहार की सरकार को उखाड़ फेंकना चाहिए।

पूरे देश में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण मामले पर उन्होंने कहा कि विरोध हमने पद्धति का किया था और हमारी जीत हुई है। माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने आधार कार्ड को दस्तावेज़ माना है। आप इनका आधार कार्ड तो मानेंगे ही। हमने कभी वोटर लिस्ट निरीक्षण का विरोध नहीं किया, हमने सिर्फ उनकी पद्धति का विरोध किया था।

बाइट – तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

Join us on: