भागलपुर में युवा कांग्रेस की प्रेस वार्ता, बीजेपी-जेडीयू पर हमला!

SHARE:

रिपोर्ट- निभाष मोदी!

भागलपुर: जिला युवा कांग्रेस की ओर से गुरुवार को कांग्रेस भवन में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष विशाल कुशवाहा ने की। इस दौरान युवा कांग्रेस प्रवक्ता विकास सिंह ने बीजेपी और जेडीयू पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान के पत्रकार कांतेश दास पर बीजेपी और जेडीयू नेताओं द्वारा हमला किया गया है, जो लोकतंत्र पर सीधा प्रहार है। यह घटना घोर निंदनीय है और युवा कांग्रेस इसकी कड़ी शब्दों में निंदा करती है।

विकास सिंह ने कहा कि हाल ही में बुलाए गए बिहार बंद का कोई खास असर नहीं देखा गया। उन्होंने आरोप लगाया कि यह बंद पूरी तरह से भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रायोजित था। इसका उद्देश्य जनता को गुमराह करना और असली मुद्दों से ध्यान भटकाना था। सिंह ने कहा कि बिहार की जनता अब सच को समझ चुकी है और इसलिए बंद पूरी तरह असफल रहा।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी तीखा हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने ऐसे अपराधियों से हाथ मिलाया है, जिन पर गंभीर आरोप हैं। सिंह ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री प्रज्वल रेवव्वाना जैसे आरोपी के साथ मंच साझा करते हैं, जिस पर 400 महिलाओं के उत्पीड़न के मामले दर्ज हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह पर भी महिला पहलवानों ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे, लेकिन प्रधानमंत्री ने इस पर चुप्पी साध रखी।

युवा कांग्रेस प्रवक्ता ने याद दिलाया कि खुद प्रधानमंत्री ने कभी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ DNA पर सवाल उठाए थे। साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पत्नी सोनिया गांधी को ‘विदेशी विधवा’, ‘जर्सी गाय’ और ‘50 करोड़ की गर्लफ्रेंड’ जैसे अपमानजनक शब्दों से संबोधित किया था। सिंह ने सवाल उठाया कि तब प्रधानमंत्री को ‘मां के प्रति प्रेम की भावना’ कहां चली गई थी, जब उन्होंने ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया।

प्रेस वार्ता के दौरान बिहार कांग्रेस डेलीगेट अभिषेक चौबे, इंटेक अध्यक्ष रवि कुमार, और युवा कांग्रेस नेता रणवीर शर्मा भी मौजूद रहे।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें