रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!
मधुबनी जिले के जयनगर नगर पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 15 के सेविका सह गौरी शंकर महिला महिला महाविद्यालय जयनगर में कार्यरत प्रमीला देवी पूर्वे ने एन डी ए के बिहार बंद मे जयनगर में शामिल हुई।
जयनगर बस्ती पंचायत के वार्ड नंबर 5 के केन्द्र संख्या 15 आंगनबाड़ी में सेविका एवं गौड़ी शंकर महिला महाविद्यालय जयनगर में कार्यरत प्रमीला देवी पूर्वे है जो भाजपा के मधुबनी जिला जिला उपाध्यक्ष भी हैं। एन डी ए द्वारा घोषित आज के बिहार बंद कार्यक्रम में इन्होंने जयनगर की सड़कों पर उतर कर एन डी ए समर्थकों के साथ विरोध प्रदर्शन में भाग लेती दिखाई दी। पता नहीं बिहार के डबल इंजन सरकार में उनका इस तरह राजनीतिक कार्यक्रम मे भाग लेने को क्या कहा जाए।