दवा खरीदने जा रहे बुजुर्ग को बाइक ने मारी टक्कर, घटनास्थल पर ही मौत!

SHARE:

रिपोर्टर : शुभम सिन्हा!

भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जगदीशपुर कोतवाली के समीप रोड एक्सीडेंट में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक की पहचान तियार थाना क्षेत्र के उतरदहा गांव के निवासी स्वर्गीय सत्यानंद सिंह के पुत्र काशीनाथ सिंह है। घटना को लेकर स्थानीय अमित कुमार सिंह ने बताया कि काशीनाथ सिंह अपने घर से दवा खरीदने के लिए निकले थे। उनके पैर में काफी दिनों से तेज दर्द था। उसी दर्द का दवा खरीदने के लिए आज घर से निकले थे। उसी दौरान जगदीशपुर कोतवाली के समीप तेज रफ्तार बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसकी वजह से काशीनाथ सिंह की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने परिजनों को दिया। इसके बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस की मदद से शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां शव का पोस्टमार्टम कराया गया। वही इस घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है और परिजनों का रो-रो करके बुरा हाल है।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें