रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!
मधुबनी जिले के झंझारपुर नगर मुख्यालय में आयोजित इन्द्र पूजनोत्सव 2025 का भव्य उद्घाटन किया गया। नगर के युवा क्लब इन्द्र पूजा समिति की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीएम कुमार गौरव और डीएसपी सुबोध कुमार सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर व फीता काटकर किया। इस अवसर पर दोनों पदाधिकारियों को मिथिला की परंपरा अनुसार पाग, चादर और मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। नगर परिषद की मुख्य पार्षद बबीता शर्मा को भी समिति ने सम्मानित किया।
पूजनोत्सव के शुभारंभ पर 1501 कन्याओं ने कलश शोभायात्रा निकाली, आयोजित कलश शोभा यात्रा में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। शोभायात्रा ने पूरे शहर का माहौल भक्तिमय बना रहा। पिछले 28 वर्षों से यहां बड़े ही धूमधाम से इन्द्र पूजा का आयोजन होता आ रहा है और अब यह न केवल मधुबनी-दरभंगा बल्कि पूरे बिहार में अपनी पहचान बना चुका है। आयोजन समिति के दीपक पोद्दार ने बताया कि इन्द्र पूजनोत्सव की सफलता में प्रशासन, मीडिया, जनप्रतिनिधियों और युवाओं का लगातार सहयोग मिलता आ रहा है। इसी कारण झंझारपुर का यह आयोजन राज्यभर में विख्यात हो गया है। इस वर्ष पंडाल को लाल किला के थीम पर सजाया गया है, ताकि भक्ति के साथ-साथ देशभक्ति की भावना भी लोगों में जागृत हो। पूजनोत्सव के अवसर पर मेला का भी आयोजन किया गया है। इसमें ब्रेक डांस, रामझूला, मौत का कुआं सहित आधुनिक झूले आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। वहीं महिलाओं के लिए मीना बाजार भी खास अंदाज में सजाया गया है। उद्घाटन समारोह में समिति अध्यक्ष कुमार सागर, कोषाध्यक्ष संजय पासवान, सचिव मनीष सिंह, मेला प्रभारी संजय सिंह के साथ रूपेश सिंह, राघवेंद्र सिंह, राजू मंडल, ललन राम, शंकर महतो, राजीव सिंह, सुधीर राय, मुन्ना भंडारी, केशव चंद्र भंडारी और हरिओम राम सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।




