प्रधानमंत्री की माँ को अपशब्द बोले जाने पर तेजस्वी यादव का भाजपा पर पलटवार

SHARE:

रिपोर्ट- अमित कुमार

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बयान

प्रधानमंत्री मोदी के मां को गाली दिए जाने मामले को लेकर तेजस्वी यादव का बयान

मां होती है और मां शब्द लेते ही बहुत सुकून मिलता है

बेजुबान की भी मां होती है

किसी भी की मां को आशा शब्द नहीं बोलना चाहिए

हम लोग इसके पक्षधर नहीं है

ना हीं हम लोगों के संस्कार में यह है

रेवन्ना के प्रचार में मोदी जी जाते हैं

50 करोड़ की गर्लफ्रेंड बोलने वाले मोदी जी

सोनिया जी को इतनी बद्दी बद्दी गालियां दी गई

नीतीश कुमार के डीएनए पर सवाल उठाया गया

मुझे भाजपा के विधायकों ने मां बहन की गाली सदन में देने का काम किया

जो व्यक्ति हमारे प्रवक्ता सारिका पासवान को नंगे घूमने की बात कह रहा था सड़क पर

उसको भाजपा पार्टी ज्वाइन करवाती है सम्मानित करती है

तब प्रधानमंत्री कहां थे

जानती है देश और बिहार की जनता सब कुछ जानती है और समझता है

यह दिखावटी और मिलावटी राजनीति से काम चलने वाला नहीं है

प्रधानमंत्री तो विदेश में थे इतने दिन हो गए यह बात आए हुए भारत आए हैं उनको रोना आया और विदेश में ठहाके लगा रहे थे

सरकार के लोग ही बिहार बंद कर रहे हैं

प्रधानमंत्री आते हैं तो स्कूल तो ऐसे ही बंद हो जाता है

भाजपा डरी हुई है जो वाटर अधिकारी यात्रा में जो जन सैलाब और समर्थन मिला है

इनकी चोरी पकड़ी गई है तो बेचैन है

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें