मुजफ्फरपुर में पुलिस और अपराधियों के बीच एनकाउंटर, जान बचाकर भाग निकले बदमाश!

SHARE:

रिपोर्ट – संतोष तिवारी!

पुलिस अपराधियो के बीच एनकाउंटर लाइव

बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस और अपराधियों के बीच एनकाउंटर…
पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद.. रिवर्स में भागती स्कॉर्पियो पर चली पुलिस की ताबड़तोड़ गोली.. वीडियो हुआ वायरल साहेबगंज के गांधी चौक का मामला

बिहार में एक एनकाउंटर का लाइव वीडियो सामने आया है. पुलिस ने अपराधियों को दबोचने के लिए उनकी कार के चक्के को निशाना बनाते हुए गोली चलायी. जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें पुलिसकर्मी बाइक पर सवार हैं जबकि अपराधी स्कॉर्पियो पर थे. पुलिस ने जब अपराधियों को घेरा तो वो स्कॉर्पियो गाड़ी को रिवर्स में ही लेकर भागे.वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस के जाबाज अफसर ने अपराधियो को घेर लिया.. अपराधी स्कार्पियो से थे..पुलिस बाइक पर थे..बिल्कुल फिल्मी सीन की तरह ही अपराधी रिवर्स गियर में गाड़ी लेकर भागा. पुलिसकर्मी बाइक से खदेड़ते रहे. वहीं मौका पाकर स्कॉर्पियो चालक गाड़ी को सीधी दिशा में लेकर भागने लगा तो बाइक से उतरकर एक पुलिसकर्मी ने स्कॉर्पियो के चक्के को निशाना बनाते हुए एक के बाद एक करके कई गोली चलायी.. साहेबगंज थाना इलाके के गांधी चौक से अशोक चौक जाने वाली सड़क पर यह मुठभेड़ हुआ है.पुलिस अपनी जान की परवाह किये बगैर बहादुरी दिखाते हुए सामने से स्कार्पियो पर गोलियां दागी..लेकिन अपराधी चालाकी से गाड़ी को रिवर्स गियर में डालकर फरार होने में सफल रहे..पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई..सीसीटीवी का वीडियो अब वायरल हो रहा है..

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें