पंकज कुमार जहानाबाद ।
बिहार विधानसभा का चुनाव की तारीख अभी घोषणा नहीं हुई है लेकिन सभी दल अपने-अपने ढंग से मतदाताओं को लुभाने के लिए उनके दरवाजे खटखटाना शुरू कर दिए हैं। मतदाताओं के पास जाकर अपने-अपने दल के नेताओं के द्वारा किए गए वादे से मतदाताओं को रूबरू करा रहे हैं। ऐसे में जहानाबाद जिला मुख्यालय स्थित देवरिया मोहल्ले में राजद के प्रदेश नेत्री एवं जिला परिषद सदस्य आभा रानी दलबल के साथ मतदाताओं के पास पहुंचकर अपने दल के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के माई बहन मान योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी मतदाताओं को दे रही है। इतना ही नहीं वह एक फॉर्म भी मतदाताओं से आधार कार्ड के आधार पर निबंधन करा रही है जिला परिषद सदस्य आभा रानी के द्वारा चलाए गए इस अभियान को देखकर भारी संख्या में महिलाएं उनके पास पहुंचना शुरू कर दी हैं इस संबंध में राजद नेत्री आभा रानी का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव में जाकर मॉं बहन मान योजना का फॉर्म से निबंधन कर रहे हैं अब तक लगभग 10,000 से अधिक माता बहन के निबंधन माई बहन मान योजना के तहत कर चुकी हैं यह अभियान लगातार जारी है इस दौरान आभा रानी के नेतृत्व में मोटरसाइकिल यात्रा भी विभिन्न जगहों पर निकाली जा रही है। उनका कहना है कि वर्तमान का जो नीतीश कुमार का सरकार है वह हर मोर्चे पर विफल है इधर चुनावी साल मे कुछ महीने चुनाव में बच गए हैं ऐसी स्थिति में सरकार के द्वारा लगातार घोषणाएं की जा रही है यह घोषणा पूरी होगी कि नहीं इसे कहां नहीं जा सकता है लेकिन हमारे नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के द्वारा जो माई बहन मानयोजना के तहत ₹2500 प्रति माह देने की बात कही गई है ।उस पर भी सरकार नकल करने की तैयारी कर रही है हाल के दिनों में महिलाओं के लिए यह सरकार घोषणा किया है अब फिर उस पर विचार करने की बात कर रही है इतना ही नहीं हमारे नेता ने 200 यूनिट बिजली फ्री देने की बात कही तो उसकी नकल कर नीतीश सरकार ने 125 यूनिट बिजली फ्री कर दिया हमारी सरकार रोजगार की बात करती है कुछ दिन के लिए सरकार में आई तो कई लाख लोगों को नौकरी भी दी गई अब सरकार लगातार नौकरी देने का वादा कर रही है राजद के प्रदेश नेत्री ने साफ तौर पर कहा कि प्रदेश की नीतीश सरकार नकलची की सरकार है दूसरे का नकल कर यह सरकार चल रही है आने वाले बिहार विधानसभा के चुनाव में बिहार के माता बहन इस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए संकल्पित है क्योंकि यह सरकार न रोजगार दे सकी न किए गए वादे पूरे किए।




