संवाददाता :- विकास कुमार!
सिपाही भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा के लिए सहरसा जिले के 12 परीक्षा केंद्रों पर कुल 8881 परीक्षार्थियों की कड़ी सुरक्षा के बीच सघन जांच प्रक्रिया के बाद परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश दिया जा रहा है। परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल,कैलकुलेटर, ब्लू टूथ एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस पूर्णतः वर्जित है और यही वजह है कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा बलों द्वारा परीक्षार्थियों की सघन जांच के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। कदाचार मुक्त परीक्षा सम्पन्न करवाने के लिए कुल जोनल दंडाधिकारी सह समन्वयक प्रेक्षक,36 स्टैटिक दंडाधिकारी एवं दो उड़नदस्ता पदाधिकारी के अलावे सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बलों को लगाया गया है। परीक्षा प्रारम्भ होने के डेढ़ घंटा पूर्व यानी साढ़े दस बजे के पूर्वाह्न के बाद किसी भी परिस्थिति में परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। मौके पर मौजुद केंद्राधीक्षक ने क्या कहा आइये सुनते है।
बाइट :- कपिलदेव यादव,प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक, जिला स्कूल, सहरसा।