राजद किसान प्रदेश अध्यक्ष का मोतिहारी में हुआ भव्य स्वागत!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- धर्मेंद्र कुमार

राजद किसान प्रदेश अध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत: _मोतिहारी निर्धारित कार्यक्रम था बिहार राज्य के किसानो न्याय दिलाने को लेकर पटना के बापू सहमगार मे 18अगस्त को लेकर तेजश्वी यादव का निर्देश था की हर जगह जा के राजद के कार्य कर्ता से मिल मे ताकि 18 तारीख कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए, बगहा बेतिया होते हुए मोतिहारी मे पहुँचे राजद किसान न्याय यात्रा के क्रम में प्रदेश किसान अध्यक्ष गोपाल कृष्ण यादव उर्फ चंदन यादव का मोतिहारी में हुआ भव्य स्वागत। स्वागत के कर्म में पूर्वी चम्पारण के राजद जिला अध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ प्रमोद कुमार यादव उर्फ मंटू यादव के समर्थको द्वारा फूल माला स्वागत किया गया इस स्वागत समारोह में राजद किसान परकोष्ठ के सैकड़ो कार्यकर्ता उपलब्ध थे !वही किसान न्याय यात्रा के क्रम में चंदन यादव ने बताया कि एडीजी को किसानों को अपराधी बतलाने के खिलाफ एवं किसान के MSP की अनुचित मूल्य के विरोध में पूरे बिहार में किसान न्याय यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है उक्त जानकारी पूरी देते बोल किसान अध्यक्ष गोपाल कृष्ण यादव उर्फ चंदन यादव
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो गुजरात मे मुख्यमंत्री थे तब राजद के लालू यादव बहुत अच्छे दे गुजरात मे बहुत अच्छा काम किए लेकिन जब से प्रधानमंत्री बने तो कोई भी किसानो के लिए अच्छा काम नही हुआ है, वही किसान अध्यक्ष गोपाल कृष्ण यादव ने प्रधानमंत्री पर जमकर बोले।
बाइट:—–किसान अध्यक्ष गोपाल कृष्ण यादव उर्फ चंदन यादव।

Leave a Comment

और पढ़ें