रिपोर्टर — राजीव कुमार झा
– 810 बोतल नेपाल निर्मित शराब के साथ अल्टो कार जब्त, तस्कर फरार,बासोपट्टी पुलिस को बड़ी सफलता
ऐंकर– मधुबनी जिले के बासोपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 810 बोतल नेपाल निर्मित देशी शराब बरामद की है। साथ ही एक उजले रंग की अल्टो कार (BR 30C 6981) को भी जब्त किया गया है। हालांकि,तस्कर मौके से फरार हो गया।
डायल 112 पर तैनात पवन कुमार पासवान ने प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह 8 बजे थाना से निकले थे। दोपहर के आसपास परसा नहर चेकपोस्ट पर मौजूद थे, तभी सूचना मिली कि एक उजला अल्टो कार शराब लेकर इजोत होते हुए पतौना की ओर जा रहा है।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अरविंद कुमार को सूचित कर पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हुई और इजोत तिनमोहानी स्थित पोखर के पास वाहन चेकिंग शुरू कर दी। उक्त अल्टो कार को आते देखा गया। पुलिस की गाड़ी को देखते ही चालक घबराकर कार को खंभे में ठोकते हुए खेत की ओर लेकर भाग गया और भीड़-भाड़ और खुला मैदान का लाभ उठाकर फरार हो गया।
तलाशी के दौरान कार की डिक्की और सीट के नीचे से तीन बोरों में कुल 810 बोतल नेपाल निर्मित देशी शराब (प्रत्येक बोतल 300 एमएल, कुल 243 लीटर) बरामद किया गया। शराब पर “छिन्नमस्ता डिस्टीलरी प्रा. लि., नेपाल” अंकित था।
स्थानीय लोगों ने भागे हुए तस्कर की पहचान बासोपट्टी थाना क्षेत्र के बासोपट्टी का हरि गुप्ता पिता बिल्टू गुप्ता उर्फ भरत के रूप में की है। पुलिस ने सभी जब्त सामग्रियों के साथ थाना लौटकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया है कि फरार तस्कर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।