रिपोर्ट रवि शंकर अमित/गोबिन्द कुमार
बाढ़ अनुमंडल के मोकामा थाना क्षेत्र में ग्रामीण कार्य अवर प्रमंडल के सहायक अभियंता नागेंद्र कुमार के आय से अधिक संपत्ति के मामले में निगरानी विभाग की छापेमारी की जा रही है। उक्त छापेमारी निगरानी डीएसपी पवन कुमार के नेतृत्व में ग्रामीण कार्य विभाग के जेई के पटना, मोकामा, बाढ़ स्थित कार्यालय और गयाजी स्थित आवास एवं कार्यालय पर छापेमारी की गई है। नागेंद्र कुमार पोस्ट कुजापी, गांव कुजाप थाना चंदौली जिला गया का रहने वाला है। 28 तारीख के सहायक अभियंता नागेन्द्र कुमार के खिलाफ 73 लाख 32 हजार का आय से अधिक संपत्ति के मामले में केस दर्ज किया गया था, जो उसकी ज्ञात आय से 125 परसेंट अधिक है।




