:- रवि शंकर अमित!
आज दिनांक 28-8-2025 को हाथीदह और बाटा मोड़ के बीच महेंद्रपुर गाँव के पास जानलेवा हो चुकी NH 80 सड़क मे जो जलजमाव के बजह से जो रोड की स्थिति है, के मद्धेनजर NHAI के पदाधिकारी शेखर सिंह ने स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओ के साथ बैठक किया, जिसके उपरांत उन्होने कहा आश्वासन दिया कि दो तीन दिनों में मरम्मती का कार्य प्रारंभ हो जायेगा । water drainage की जो समस्या है उसके समाधान के लिए भी विभाग से बात की की गयी है।
NHAI के अधिकारी शेखर सिंह ने ग्रामीणों व भाजपा कार्यकर्ताओ से मुलाक़ात कर समस्या को समझा और इस सड़क को चलने लायक बनवाने का आश्वासन भी दिया है! हालाँकि उन्होंने यह भी कहा की ये सड़क NHAI के अधीन नहीं बल्कि RCD के नियंत्रण में है, जबकी मरम्मत के लिये फंड NHAI देती है, जिसके लिये सम्बंधित पदाधिकारियों से बात कर इस समस्या के समाधान का रास्ता निकाला जायेगा!
मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अविनाश कुमार चंदन, उपाध्यक्ष राम प्रकाश शर्मा, रौशन कुमार, नीतीश पांडेय, पंकज कुमार आदि उपस्थित थे, जिन्होंने NH के बदहाली के बारे में अधिकारी से बात कर इसे यथाशीघ्र ठीक करवाने का आग्रह किया है, देखना दिलचस्प होगा की कब तक इस सड़क को दुरुस्त किया जाता है?