मधुबनी- पांच दोस्तों के साथ नहर में स्नान करने गए नाबालिग में से एक लापता, खोजबीन जारी!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा

मधुबनी जिले के अरेर थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां मुरेठ पंचायत स्थित पश्चिमी कोशी नहर के फाटक के समीप गुरुवार की देर शाम कैनाल में स्नान करने गए नाबालिग युवक पानी की तेज धारा में बह गया। लगातार प्रयास के बाद भी अंधेरा होने तक बच्चे को खोज पाने में सफलता नहीं मिल सका। पानी में लापता हुए नाबालिग का पहचान कलुआही प्रखंड के लोहा पंचायत के क्योटा गांव के मोहम्मद शकील के पंद्रह वर्षीय पुत्र मोहम्मद जियाउल के रूप में हुई है। इस घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, पानी में लापता नाबालिग अपने पांच दोस्तों के साथ मुरेठ गांव के कोशी कैनाल में स्नान करने के लिए गया था। उसका चार मित्र जहां पानी से बाहर निकल गया वहीं मोहम्मद जियाउल पानी की तेज धारा में बह गया। युवक के पानी की तेज धारा में बहने के बाद हो-हल्ला सुनकर आसपास मौजूद लोग दौड़े। इस घटना की सूचना मिलते ही अरेर के थानाध्यक्ष नेहा निधि भी दलबल के साथ मौके पर पहुंची। रात तक पुलिस मौके पर कैंप कर रही थी और कोशी कैनाल के पानी में लापता युवक की खोजबीन की जा रही थी। लेकिन, युवक का पता नहीं चल सका था। इधर, घटनास्थल पर काफी भीड़ जुटी हुई है। लोग एसडीआरएफ टीम को बुलाकर पानी में लापता नाबालिग की तलाश करने की मांग पर डटे थे। काफी प्रयास के बाद नाबालिग के शव को सुबह कोसी नदी के उफनते पानी से बाहर निकल लिया गया है। घटना के बाद से परिजन का रो रो कर बूरा हाल है। शव का पोस्टमार्टम कराने से परिजन इनकार कर रहे हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें