भोजपुरी गायक सह अभिनेता रितेश पांडे जनसुरज में हुए शामिल!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- अमित कुमार!

प्रशांत किशोर ने किया दल में स्वागत..

रितेश पांडेय ने कहा की बिहार के लोगों को बाहर के राज्यों के किस दृस्टि से देखा जाता है मैंने महसूस किया है..
चार लाइनों के माध्यम से मैं अपना समर्थन व्यक्त करता हूं की जनता ही हो मालिक अब की बार चाहते हैं जन सूरज हो जनता का अधिकार चाहते हैं नया बिहार चाहते है…

रितेश पांडेय ने कहा की बिहार के लोगों को बाहर के राज्यों के किस दृस्टि से देखा जाता है मैंने महसूस किया है..
चार लाइनों के माध्यम से मैं अपना समर्थन व्यक्त करता हूं की जनता ही हो मालिक अब की बार चाहते हैं जन सूरज हो जनता का अधिकार चाहते हैं नया बिहार चाहते है…

बिहार जैसे राज्य के आपके अध्यक्ष कैसे हो सकते हैं जिसने अपने पैसे और ताकत के बल पर लोगों को डराया है धमकाया है और संगीत अपराध किए हैं ऐसा व्यक्ति उनको किस तरह मंजूर हो सकता है अपने प्रदेश अध्यक्ष के रूप में और हम यह भी जानते हैं कि उनके प्रदेश अध्यक्ष हटाए नहीं जाएंगे क्योंकि इसमें भारतीय जनता पार्टी में 2014 के बाद जो भारतीय जनता पार्टी है उसमें जिम्मेदारी लेने की कोई रीति रिवाज नहीं है वह खुल के जाए सड़क की जाए हवाई जहाज गिर जाए ट्रेन के एक्सीडेंट हो जाए आंतरिक सुरक्षा कैसे मामले हो जाए जिससे देश को करीब-करीब बात होना पड़े पड़ोसी मुल्क से युद्ध करने का लेकिन यहां कोई जिम्मेदार नहीं है आज स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी को जरूर कहीं ना कहीं कष्ट हो रहा होगा वह ट्रेन नहीं चला रहे थे की ट्रेन की एक्सीडेंट से उन्होंने इस्तीफा दे दिया जी को जरूर कष्ट हो रहा होगा कि वह प्लान नहीं उड़ा रहे थे लेकिन ट्रेन की दुर्घटना से उन्होंने इस्तीफा दे दिया और शिवराज पाटिल जैसे व्यक्ति को भी दुख हो रहा होगा….

मोदी जी मोतिहारी आ रहे है क्या दिलीप जायसवाल के बगल में बैठेंगे…

जन सूरज पार्टी की नीति है न्याय संगत व्यवस्था चाहते हैं..

अमला देवी के 6 बच्चे है बहुत गरीब घर के लोग है.. 2007 में इनके घर के बगल में जमीन खरीद बिक्री को लेकर विवाद हुआ इनका बेटा राजेश ने उसका विरोध किया…

एक दिन इनका बेटा कही गया भीड़ ने इतना पीटा की उनकी स्थिति ख़राब हो गई… दिलीप जायसवाल के अस्पताल में भर्ती किया गया…. पुलिस को सुचना भी दिलीप जायसवाल ने सुचना दी…. पुलिस ने केस ये बयाया की राजेश शाह दिलीप जायसवाल को मारेंगे गया था तो भीड़ ने उनको पीटा..

उस केस का IO रिटायर्ड होने के बाद दिलीप जायसवाल के कॉलेज में काम किया है….

ये लोग हाई कोर्ट तक गई है… हाई कोर्ट ने CID को जाँच का आदेश दिया था….

आजतक पता नहीं चला की राजेश शाह की मृत्यु कैसे हुई…

राजेश शाह की माँ अमला देवी का बयान…
मेरा बच्चा निर्दोष था हमारे बच्चा को दिलीप जायसवाल ने मार दिया..आपलोग इंसाफ कीजिये..

रीता कुमारी राजेश शाह की बहन…
मेरे भाई को टॉर्चर किया गया.. उसको मार दिया मिलने तक नहीं दिया गया..

Leave a Comment

और पढ़ें