भोले की भक्ति के तीन रूप: दिव्यांग सोनू, भोले नाथ रूपी अखिलेश और स्केटिंग बम सोनू!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- सुमित कुमार!

श्रावणी मेला के पावन अवसर पर कांवड़ यात्रा में भक्ति की अद्भुत मिसालें देखने को मिल रही हैं। जहां एक ओर श्रद्धा शक्ति बनकर उभर रही है, वहीं आस्था ने भक्तों को असाधारण बना दिया है।

दिव्यांग होकर भी भक्ति में पूर्ण: बख्तियारपुर के सोनू कुमार

बख्तियारपुर के सोनू कुमार, जो दोनों पैरों से दिव्यांग हैं, बीते चार वर्षों से अपने हाथों के बल पर सुल्तानगंज से जल लेकर देवघर पहुंचते हैं और बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण करते हैं।
मुंगेर जिले गोविंदपुर के पास जब लोग उन्हें कांवर उठाए दोनों हाथों के सहारे चलते देखते हैं, तो हर कोई उनके हौसले और श्रद्धा को देखकर नतमस्तक हो जाता है।
सोनू भावुक होकर कहते हैं, कठिनाई तो होती है, लेकिन बाबा भोलेनाथ की भक्ति के आगे यह सब कुछ भी नहीं है। मुझे सारी ऊर्जा बाबा से ही मिलती है।

जब खुद भोले बाबा’ बनकर निकले अखिलेश कुमार

पूर्णिया के भवानीपुर गांव से महाकाल बम ग्रुप का 125 कांवड़ियों का जत्था देवघर के लिए रवाना हुआ। इस ग्रुप के एक विशेष कांवड़िया अखिलेश कुमार गुप्ता खुद भगवान भोलेनाथ के स्वरूप में कांवड़ यात्रा कर रहे हैं।
भगवा वस्त्र, जटा-जूट, त्रिशूल और रुद्राक्ष माला से सजे अखिलेश बाबा की झांकी जहां-जहां पहुंचती है, श्रद्धालु श्रद्धा से भर उठते हैं।
उन्होंने कहा, हमारा ग्रुप महाकाल बम’ है और हम सभी उत्तरवाहिनी गंगा घाट सुल्तानगंज से जल लेकर बाबा बैद्यनाथ के चरणों में अर्पित करने निकले हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से कुछ जगहों पर सुधार की अपील भी की है ।

बाइट-अखिलेश कुमार शिव भक्त

स्केटिंग से हरिद्वार से देवघर: नवादा के सोनू बम की अनोखी यात्रा

नवादा जिले के सोनू बम इस बार अनोखे अंदाज़ में यात्रा कर रहे हैं स्केटिंग करते हुए।
उन्होंने हरिद्वार से जल भरकर स्केटिंग के माध्यम से लगभग 1500 किलोमीटर की कठिन यात्रा तय करने का संकल्प लिया है।
सोनू ने बताया, “मैं अकेला निकला था, लेकिन अब दो साथी मेरे साथ हैं जो मेरा ध्यान रख रहे हैं। यह यात्रा बाबा की कृपा से ही संभव हो रही है।

बाइट-सोनू शिव भक्त

इन तीनों भक्तों की यात्रा यह दिखाती है कि आस्था न शरीर देखती है, न दूरी, न ही कठिनाई। जब सच्चा भाव हो, तो बाबा भोलेनाथ हर कदम पर साथ होते हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें