:- रवि शंकर अमित!
अनुमंडल कार्यालय, बाढ़, जिला पटना।
(आपदा प्रबंधन कोषांग)
दिनांक 18.07.2025
गंगा नदी के जलस्तर में हो रही अप्रत्याशित वृद्धि को देखते हुए आज दिनांक 18.07.2025 को अनुमंडल पदाधिकारी बाढ़, कार्यापालक दंडाधिकारी, बाढ़ एवं नगर परिषद बाढ़ के कर्मियों के साथ उमानाथ गंगा घाट का स्थलीय भ्रमण किया गया। भ्रमण के क्रम में उमानाथ मंदिर के पास अवस्थित गंगा तट पर सीढ़ी के पास किए गए बैरिकेटिंग को और मजबूत कराने का निर्देश दिया गया ताकि कोई भी श्रद्धालु बैरिकेटिंग के बाहर पानी में स्नान करने नहीं जा सके। साथ हीं आगामी सोमवारी के लिए श्रद्धालुओं के सुरक्षा के दृष्टिकोण से भीड़ नियंत्रण हेतु पूर्व से प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल, आपदा मित्र के अतिरिक्त NCC कैडेट्स का भी सेवा लेने का निर्देश दिया गया।