बाढ़- एसडीएम ने मतदाता पूनरिक्षण को लेकर सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

:- रवि शंकर अमित!

अनुमंडल कार्यालय, बाढ़, जिला पटना।
(निर्वाचन शाखा)

दिनांक 18.07.2025

भारत निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार 01.07.2025 के अहर्ता तिथि के आधार पर मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 कार्य दिनांक 25.06.2025 से दिनांक 26.07.2025 तक के दौरान निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, 178 मोकामा विधान सभा सह अनुमंडल पदाधिकारी, बाढ़ एवं निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, 179 बाढ़ विधान सभा सह भूमि सुधार उप समाहर्ता बाढ़ के द्वारा सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि के साथ अनुमंडल सभाकक्ष बाढ़ में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि को (ASD) मृत, शिफ्टेड, दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाता की सूची जो बी एल ओ द्वारा घर घर जाकर तैयार की गई है उक्त सूची को सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि के साथ सॉफ्ट कॉपी में साझा किया गया तथा उनसे अनुरोध किया गया कि इस सूची में यदि कोई आपत्ति है तो निर्वाचन कार्यालय में आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है उसकी पुनः जांच की जाएगी। साथ ही अनुरोध किया गया कि दिनांक 19.07.2025 को प्रखंड स्तर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, बी एल ओ, बी एल ए के साथ साथ उस मतदान क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति, बुजुर्ग नागरिक के साथ बैठक निर्धारित किया गया है जिसमें मृत, शिफ्टेड, दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाता की सूची साझा की जाएगी तथा यदि उनके द्वारा किसी प्रकार की आपत्ति दर्ज की जाती है तो बी एल ओ के द्वारा उक्त आपत्ति का निराकरण किया जाएगा। बैठक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

Leave a Comment

और पढ़ें