शंखनाद सुपर 40 में : देश, विदेश और राज्यों से आज की 40 बड़ी खबरें!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट अनमोल कुमार

1 पीएम मोदी आज बिहार और बंगाल को दिए करोड़ों की सौगात;मोतिहारी और दुर्गापुर में जनसभा

2 I.N.D.I.A. गठबंधन की बैठक 19 जुलाई को,मानसून सत्र को लेकर चर्चा होगी, TMC-AAP शामिल नहीं होंगी;लोकसभा चुनाव के बाद दूसरी बार मीटिंग

3 राष्ट्रीय हित सबसे ऊपर, दबाव में न हो कोई समझौता, भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर कांग्रेस का बयान

4 भारत की ताकत देख रही दुनिया,ओडिशा में अग्नि-I और पृथ्वी-II का सफल परीक्षण;थर-थर कापेंगे दुश्मन!

5 दोहरा मापदंड नहीं चलेगा…रूस से तेल खरीद पर NATO चीफ को भारत का करारा जवाब

6 मोदी को बीजेपी की नहीं, बीजेपी को मोदी की जरूरत; 75 साल में रिटायरमेंट वाली चर्चा पर-निशिकांत दुबे,बीजेपी सांसद ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में कहा है कि 2029 में मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ना बीजेपी की मजबूरी है,उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो पार्टी 150 सीटें भी नहीं जीत पाएगी

7 देवेंद्र फडणवीस से मिले उद्धव ठाकरे,दावा:नेता विपक्ष पद पर चर्चा की;एक दिन पहले महाराष्ट्र CM ने कहा था-चाहें तो हमारे साथ आ जाएं

8 महाराष्ट्र विधान भवन में एनसीपी ‘शरद गुट और भाजपा समर्थकों के बीच झड़प,जांच के आदेश

9 भारत में इस साल 2.39 करोड़ आईफोन बने,पिछले साल से 52% ज्यादा;ट्रम्प ने इंडिया में मैन्युफैक्चरिंग न करने की धमकी दी थी

10 शिकागो में ट्रम्प की नीतियों के खिलाफ बड़ा विरोध-प्रदर्शन,हजारों लोगों सड़कों पर उतरे,ट्रम्प को तनाशाह बताते हुए मार्च निकाला

11 ट्रंप के पैरों में सूजन और हाथों पर चोट के निशान,व्हाइट हाउस ने कहा:घबराने की बात नहीं

12 पहलगाम आतंकी हमले के गुनहगार TRF को अमेरिका ने घोषित किया आतंकवादी संगठन

13 ट्रंप की पाकिस्तान यात्रा की खबर निकली अफवाह,ब्रिटेन जाएंगे अमेरिकी राष्ट्रपति

14 डबल स्टैंडर्ड से बचो,रूस से व्यापार पर धमकी देने वाले NATO को भारत की दो टूक

15 जयशंकर के बीजिंग से लौटते ही चीन-रूस ने बढ़ाया भारत की ओर हाथ,टेंशन में US

16 महाराष्ट्र असेंबली परिसर में बवाल;BJP और NCP MLAs भिड़े,खूब चले लात-घूंसे

17 हंसी-हंसी में CM ने निमंत्रण क्या दिया,आज मिलने पहुंच गए,उद्धव ठाकरे पर संजय निरुपम का तंज

18 Pahalgam Attack: अमेरिका ने पाकिस्तानी गुट TRF को आतंकी संगठन घोषित किया,इसी ने पहलगाम हमले की जिम्मेदारी ली थी

19 Israel-Gaza War:गाजा के कैथोलिक चर्च पर इजरायली हमला,तीन मरे;नेतन्याहू ने इस बात पर जताया खेद

20 भारत अपनी शर्तों पर अमेरिका के साथ करेगा ट्रेड डील! ईएसी-पीएम और विदेश मंत्रालय का आया बड़ा बयान

21 बलरामपुर में छांगुर बाबा के नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई, भतीजे मोहम्मद सब्रोज गिरफ्तार,ATS की FIR में था नाम दर्ज

22 जयपुर में अमित शाह बोले:राजस्थान पेपरलीक से त्रस्त था,SIT बनाकर माफिया को कड़ा संदेश दिया,पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को उड़ाया

23 शिवराज बोले:भारत दुनिया का फूड बास्केट बनेगा,केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा:लखपति दीदी के बाद बहनों को मिलेनियम दीदी बनाएंगे

24 आकाश प्राइम डिफेंस सिस्टम का भारत ने किया सफल टेस्ट,15,000 फीट पर 2 ड्रोन मार गिराए,दागो और भूल जाओ’ मोड पर काम करता है

25 NCERT की किताब में जुड़े सिख-मराठा राजाओं पर चैप्‍टर्स,मराठा साम्राज्‍य पर अब 22 पेज,पहले डेढ़ पेज था;8वीं की किताब में बदलाव

26 अमरनाथ यात्रा पर गए यात्री का कोई सुराग नहीं,परिजन बोले:फोन पर बताया था कुछ लोग मेरे पीछे लगे,DNA के सेंपल ले चुकी पुलिस

27 बिहार में 125 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी,चुनाव से पहले CM नीतीश का ऐलान;1 अगस्त 2025 से मिलेगा फायदा

28 मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ चार्जशीट,37 करोड़ रुपए से अधिक की 43 संपत्तियां कुर्क

29 चंदन मिश्रा हत्याकांड का मुख्य शूटर तौसीफ रजा उर्फ बादशाह गिरफ्तार

30 सीरीज दांव पर,चौथा टेस्ट खेलेंगे बुमराह! टीम इंडिया के कोच ने दिया संकेत

31 टाटा ग्रुप ने AI 171 मेमोरियल ट्रस्ट गठित किया, अहमदाबाद हादसे को समर्पित

32 दिल्ली:सोनिया विहार के सभापुर इलाके में केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लगी

33 महाराष्ट्र विधानसभा झड़प मामला:गिरफ्तार 2 लोग 21 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में

34 मानसून सत्र:रक्षा मंत्री के आवास पर चल रही बैठक में अमित शाह भी पहुंचे

35 हिमाचल में भारी बारिश जारी,5 जिलों में 21-22 जुलाई के लिए ऑरेंज अलर्ट

36 WB:देश के विकास में दुर्गापुर की बड़ी भूमिका’, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा:युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे

37 WB:दुनिया में विकसित भारत के संकल्प की चर्चा’, दुर्गापुर में बोले PM मोदी

38 PAK:लश्कर-ए-तैयबा अपना हेडक्वार्टर मुरीदके से बहावलपुर शिफ्ट कर सकता है

39 सेंसेक्स 501 अंक गिरकर 81757 पर,निफ्टी 143 अंक लुढ़ककर 24968 पर बंद हुआ

40 अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे गिरकर 86.16 पर बंद हुआ

Leave a Comment

और पढ़ें