रिपोर्ट- आशुतोष पांडेय
आज वीर कुंवर सिंह स्टेडियम आरा में मिशन फिजिकल अकादमी के द्वारा गृह रक्षा वाहिनी में चयनित अभ्यर्थियों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता संस्थान के निदेशक योगेंद्र पांडेय ने किया।
इस आयोजन का उद्घाटन आरा नगर निगम की महापौर इंदु देवी, समाजसेवी संजय राय, जदयू नेता अभय विश्वास भट्ट, पीटीआई कन्हैया सिंह ने संयुक्त रूप से फिता काटकर किया। उद्घाटन के उपरांत मिशन फिजिकल अकादमी के निर्देशक योगेंद्र पांडेय ने मुख्य अतिथि महापौर इंदु देवी को अंग वस्त्र बुके और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस मौके पर महापौर इंदु देवी ने चयनित अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की उन्होंने कहा कि आप जहां भी रहे ईमानदारी से अपने कार्य का निर्वहन करें। मेरी जहाँ भी जरूरत होगी वहां हम सभी के सेवा में सदैव रहेंगे। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार कंचन किशोर, सत्य चैरिटेबल ट्रस्ट के डायरेक्टर संजय राय, अभय विश्वास भट्ट जदयू नेता, कन्हैया सिंह पीटीआई जैन कॉलेज, नीरज कुमार सिंह राष्ट्रीय कोच तीरंदाजी, धनंजय सिंह, सुनील चौधरी ,अरुण जी को योगेंद्र पांडे मिशन फिजिकल अकादमी ने अंगवस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इसके बाद गृह रक्षा वाहिनी में चयनित आकाश कुमार ,मंटू कुमार, चंदन जी , सुषमा कुमारी, खुशबू कुमारी ,मधुबाला कुमारी ,रंजीत कुमार मनीषा कुमारी, पूनम कुमारी ,रोहित कुमार ,आशुतोष कुमार महिमा कुमारी, ज्योति कुमारी ,बजरंगी प्रसाद, शंभू कुमार रेशमा कुमारी ,गया कुमार ,गुड्डू जी ,संजना, निशा ,बीकू को मुख्य अतिथि इंदु देवी, विशिष्ट अतिथि संजय कुमार राय अभय विश्वास भट्ट ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर लाल बहादुर लाल पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी रोहित कुमार,अजय कुमार एमके सिंह आदि उपस्थित रहे। वही रमना मैदान और स्टेडियम के सफाई का बवस्था देखने वाले तरुण कुमार जी को भी संस्था द्वारा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।




