बाढ़- शिक्षक पर कई राउंड फायरिंग से इलाके में दहशत, 4 खोखा बरामद, सीसीटीवी में दिखे हमलावर!

SHARE:

:- रवि शंकर अमित/गोविंद कुमार

– पटना के बाढ़ थाना क्षेत्र में मिल्कीपर गांव में रात 10:30 बजे ताबड़तोड़ फायरिंग से इलाके में दहशत फैल गई। राकेश कुमार के ऊपर कुछ आपराधिक लोगों ने घात लगाकर फायरिंग की। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है। मौके से स्थानीय लोगों ने चार खोखा भी बरामद किया है। राकेश कुमार सहायक शिक्षक हैं। वे पटना से किसी कार्यक्रम में शामिल होकर अपने घर लौट रहे थे। जब वे कार से अपनी गली में मुड़े, तभी उन्होंने आठ से दस लोगों को अपने घर के पास हथियार के साथ देखा। जब तक वे कुछ समझ पाते, अपराधियों ने उनकी कार पर गोली चला दी। रात में अचानक गोली चलने की आवाज सुनकर परिवार के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। लोगों की भीड़ जमा होते देख हमलावर कट्टा लहराते हुए मौके से फरार हो गए। हमलावर दो बाइक वहीं छोड़कर भाग गए। स्थानीय लोगों ने एक युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। युवक के साथ भीड़ ने मारपीट भी की है। पुलिस ने मौके से दो बाइक बरामद की है। सीसीटीवी फुटेज में अपराधियों को रात 9 बजे से ही घर के आस पास संदिग्ध हालत में देखा गया है। आसपास शराब की कुछ बोतलें भी मिली हैं।

Byte – शिक्षक (ब्लू शर्ट में )
Byte – स्थानीय

Join us on:

Leave a Comment