तेज रफ्तार ट्रक ने ले ली महिला की जान, चालक फरार!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा

तेज रफ्तार ट्रक ने ले ली महिला की जान, बासोपट्टी में गुदरी बाजार के पास हादसा, चालक फरार

मधुबनी जिले के बासोपट्टी थाना मुख्यालय स्थित गुदरी बाजार चाचा मेडिकल के समीप सोमवार की सुबह करीब 11 बजे एक तेज रफ्तार सीमेंट लदे ट्रक ने बाइक सवार महिला को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही महिला की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।

मृतक महिला की पहचान बासोपट्टी थाना क्षेत्र के फेंट गांव की रविया खातून, पति मोहम्मद नजीर के रूप में की गई है।

जानकारी के मुताबिक, महिला अपने भाई के साथ गंगौर से अपने ससुराल फेंट जा रही थी कि बीच रास्ते में यह दर्दनाक हादसा हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार, एसआई मधु कुमार सिंह, प्रिया कुमारी, एवं गौरव कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया।
स्थानीय लोगों में घटना को लेकर आक्रोश है, वहीं पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी है। घटना के बाद से पीड़ित परिवार का रो रो कर बूरा हाल है। थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया है कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सुपुर्द कर दिया जाएगा।

Leave a Comment

और पढ़ें