शंखनाद सुपर 40 में : देश, विदेश और राज्यों से आज की 40 बड़ी खबरें!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट अनमोल कुमार

1 पीएम मोदी BRICS में बोले:दुनिया को नई व्यवस्था की जरूरत,ग्लोबल साउथ देशों के बिना वैश्विक संस्थाएं बिना नेटवर्क वाले मोबाइल की तरह

2 17वें BRICS शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 20वीं सदी में बने वैश्विक संगठन आज की चुनौतियों का सामना करने में सक्षम नहीं हैं। दुनिया भर में चल रहे युद्ध हों,महामारी हो,आर्थिक संकट हो या साइबर दुनिया में नई चुनौतियां,इन संगठनों के पास कोई समाधान नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा:आज दुनिया को एक नई,बहुध्रुवीय और समावेशी विश्व व्यवस्था की जरूरत है

3 पीएम मोदी ने कहा कि ग्लोबल साउथ को जो कुछ भी मिला है,वह सिर्फ टोकन जेस्चर” है। मतलब है कि उन्हें सिर्फ दिखावे के लिए कुछ चीजें दी गई हैं,वास्तव में उनकी मदद नहीं की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि ग्लोबल साउथ डबल स्टैंडर्ड’ का शिकार रहा है। मतलब,उनके साथ अलग-अलग नियमों के हिसाब से व्यवहार किया गया है

4 पाकिस्तान की फजीहत! BRICS ने की पहलगाम आतंकी हमले की निंदा,PM मोदी ने भी PAK को लताड़ा

5 नड्डा बोले:अगला लक्ष्य केरल,तमिलनाडु और बंगाल; ओडिशा में आठ जुलाई को हो सकता भाजपा अध्यक्ष का चुनाव

6 कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि उसने विश्व बैंक की रिपोर्ट को तोड़-मरोड़कर पेश किया है,जबकि भारत में गरीबी और असमानता अभी भी गंभीर चिंता का विषय हैं और 28.1 फीसदी लोग गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे हैं

7 एक साथ चुनाव कराना संविधान सम्मत,पूर्व मुख्य न्यायाधीशों ने EC को अत्यधिक शक्ति देने पर जताई चिंता

8 बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची आरजेडी,चुनाव आयोग के फैसले को चुनौती

9 अफवाहों पर न दें ध्यान! चुनाव आयोग बोला:बिहार में वोटर लिस्ट अपडेशन की प्रक्रिया में नहीं किया कोई बदलाव

10 उद्धव गुट बोला:हम हिंदी विरोधी नहीं,इस भाषा के थोपे जाने के खिलाफ;स्टालिन ने कहा था:महाराष्ट्र पहुंची तमिलनाडु की हिंदी विरोधी लड़ाई

11 एस्ट्रोनॉट शुभांशु ने ISS की स्पेशल विंडो से पृथ्वी देखी,7 खिड़कियों वाले कपोला से धरती की तस्वीरें खीचीं;इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में 9 दिन पूरे

12 तेलंगाना फैक्ट्री धमाका-मरने वालों का आंकड़ा 42 हुआ,8 लापता,घटनास्थल से हड्डियां,शरीर के जले अंग मिले;6 दिन बाद भी सर्च ऑपरेशन जारी

13 चित्तौड़गढ़ के प्रसिद्ध श्री सांवलिया सेठ मंदिर में भक्तों की आस्था का एक और अनोखा नजारा देखने को मिला,डूगंला के एक व्यवसायी मांगीलाल जारोली और उनके परिवार ने अपनी मनोकामना पूरी होने पर भगवान सांवलिया सेठ को 10 किलो चांदी से बना पेट्रोल पंप भेंट किया,यह अनुठा चढ़ावा काफी चर्चा में है,सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें भी वायरल हो रही है

14 बर्मिंघम में इंडिया की 58 साल में पहली जीत,दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 336 रन से हराया;आकाशदीप 10 विकेट,गिल 430 रन

15 हिमाचल में 17 दिन में 19 बार बादल फटा,गुजरात के नवसारी में पूर्णा नदी उफान पर;MP के शहडोल में 3 हजार घरों में पानी भरा

16 धर्म के नाम पर धंधा!’ हर जाति की लड़की की तय थी कीमत,छांगुर बाबा’ करता था जबरन धर्मांतरण;विदेशी कनेक्शन बेनकाब

17 एलन मस्क ने किया नई राजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान,बोले:वापस दिलाएंगे लोगों की आजादी

18 पहलगाम आतंकी हमला भारत नहीं,पूरी मानवता पर आघात;ब्रिक्स समिट में PM मोदी

19 बिलावल ने बेइज्जती की…हाफिज-मसूद को भारत सौंपने वाले बयान पर भड़का सईद का बेटा

20 Bihar Firing:ताजिया जुलूस के दौरान बिहार के 4 जिलों में हिंसा,फायरिंग हुई, पत्थर फेंके गए,छावनी में तब्दील हुआ इलाका

21 सीतारमण ने रूस,चीन के वित्त मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की

22 छत्रपति संभाजी महाराज ने 16 भाषाएं सीखी थीं,शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ ने ठाकरे भाइयों पर बोला हमला

23 Texas Floods: अमेरिका में बाढ़ का कहर, टेक्सास में 80 लोगों की मौत और 11 लड़कियां लापता; राहत-बचाव कार्य जारी

24 Cheat Arrested:750 करोड़ ठगने वाला सीए दिल्ली हवाईअड्डे से गिरफ्तार,थाईलैंड भागने वाला था शातिर

25 अमरनाथ यात्रा:4 दिन में 50 हजार श्रद्धालुओं ने दर्शन किए,बारिश के बीच 5वां जत्था जम्मू से रवाना;3.5 लाख यात्रियों ने रजिस्ट्रेशन किया

26 ​​हिमाचल में 2 जगह फिर बादल फटा,उफान पर स्वां नदी,घरों में घुसा पानी,गाड़ी का शो-रूम जलमग्न,बड़सर में महिला बही

27 मैं यूपी से हूं,लेकिन खून महाराष्ट्र के लिए बहाया,भाषा विवाद में 26/11 के हीरो एक्स कमांडो का राज ठाकरे को करारा जवाब

28 भारत में रॉयटर्स,टीआरटी वर्ल्ड और ग्लोबल टाइम्स के एक्स हैंडल ब्लॉक किए गए

29 ​​​​​दलाई लामा ने भारी भीड़ के सामने मनाया अपना 90वां जन्मदिन,वैश्विक नेताओं ने दीं शुभकामनाएं

30 ​बिहार में मेरे प्रवेश को रोकने की साजिश हो रही है, लेकिन मैं विधानसभा चुनाव लड़ूंगा:चिराग पासवान

31 बिहार में वोटिंग लिस्ट पर बवाल’,चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा

32 धार्मिक ग्रंथों का अपमान करने पर मिलेगी मौत की सजा! बिल लाने की तैयारी में पंजाब सरकार

33 CM योगी ने गाजियाबाद से बिजनौर तक कांवड़ यात्रा मार्ग का हवाई सर्वेक्षण किया

34 UP:शिया समुदाय के लोगों ने जौनपुर कोतवाली थाने का घेराव किया,17 हिरासत में

35 पहलगाम में हिंदुओं का नरसंहार BJP सरकार की विफलता का नतीजा था: आदित्य ठाकरे

36 दिल्ली:रोहिंग्याओं को अपने क्षेत्र में नहीं रहने देंगे:मंत्री मनजिंदर सिरसा

37 WB:हावड़ा में निवेदिता ब्रिज टोल प्लाजा पर बस दुर्घटना में 10 लोग घायल

38 नवीन पटनायक मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल से डिस्चार्ज हुए

39 बिहार:चिराग पासवान की कोई विचारधारा नहीं,वे सिर्फ एक्टर हैं:तेजस्वी यादव

40 गया:डिप्टी CM सम्राट चौधरी ने लालू को बिहार की सियासत का ‘गब्बर’ बताया

Leave a Comment

और पढ़ें