पूर्णियाँ- अंधविश्वास बना पांच लाशों की वजह, टेटगामा में पूरे परिवार का किया गया नरसंहार!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- अमित कुमार

पूर्णिया/बिहार

पूर्णिया जिले के राजीगंज पंचायत अंतर्गत टेटगामा वार्ड-10 में अंधविश्वास ने एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार कर दिया। गांव के कुछ लोगों ने एक ही परिवार की महिला सीता देवी को डायन बताकर रविवार की रात करीब 10 बजे उसके घर धावा बोल दिया। पीड़ित बेटे सोनू के मुताबिक, करीब 50 लोग लाठी-डंडे और बांस लेकर पहुंचे और मां को पीटना शुरू कर दिया। देखते ही देखते पूरे परिवार को बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही पूर्णिया एसपी की अगुवाई में पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया और गांव में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। एसपी लगातार खुद निगरानी बनाए हुए हैं और कई टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई हैं।

वारदात के बाद टेटगामा गांव के लोग दहशत में हैं। आसपास के घरों के लोग भागकर फरार हो चुके हैं और पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। पुलिस का कहना है कि दोषियों को जल्द पकड़कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अभी-अभी आई खबर के हिसाब से चार लोगों की डेड बॉडी मिल गई है।
स्क्वाड डॉग के साथ पुलिस लगातार खोज कर रही है। सूचना अनुसार तीन लोग गिरफ्तार हो चुके हैं आधिकारिक सूचना एक-दो घंटे में आने की संभावना है।

Leave a Comment

और पढ़ें