रिपोर्ट- बिकास कुमार
सहरसा :- जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के चकला गांव में मां के साथ खेत में धान रोपने गए एक 7 वर्षीय बच्चे की सर्पदंश से मौत हो गई। जिसके शव का पोस्टमार्टम कराया गया था।
पीड़ित सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के चकला गांव, वार्ड नंबर – 12 निवासी जीतो सादा ने बताया कि उनका 7 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार अपनी मां के साथ रविवार को धान रोपने खेत गया था। इसी दौरान विषैले कोबरा सर्प ने उसे डस लिया था। सांप के डसने के बाद उसे अस्पताल लाया जा रहा था। लेकिन रास्ते मे ही उसकी मौत हो गई। वे लोग विषैले कोबरा को भी मारकर अपने साथ लेकर अस्पताल पहुंचे थे। लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो गई थी।
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया।
सिमरी बख्तियारपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि सर्प के काटने से बच्चे की मौत हुई थी। कार्रवाई की जा रही है।