रिपोर्ट- अभिषेक कुमार
ताजियादारों के बीच भाजपा नेता ने मिठाई बिस्कुट व पेयजल का किया वितरण,
गयाजी से दिया गंगा-जमुनी तहजीब का संदेश.
गयाजी: मोहर्रम पर्व के दौरान गयाजी में एक अनोखी पहल देखने को मिली. जहां शहर के पंचायती अखाड़ा मोहल्ला में ताजियादारों के बीच भाजपा नेता डॉ. मनीष पंकज मिश्रा के द्वारा मिठाई, बिस्कुट, पेयजल व पौधे का वितरण किया गया. वहीं ताजिया जुलूस में शामिल लोगों ने भी पेयजल और बिस्कुट का लुफ्त उठाया और भाजपा नेता के इस कार्य की सराहना की. लोगों ने कहा कि धार्मिक नगरी गयाजी से गंगा-जमुनी तहजीब का ऐतिहासिक संदेश दिया गया है.
वही भाजपा नेता डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने कहा कि ताज़िया जुलूस में शामिल लोगों के लिए शीतल पेयजल, शरबत, रुहअफ्ज़ा, बिस्कुट और मिठाइयों की व्यवस्था की गई, ताकि रोज़ेदारों एवं अकीदतमंदों को कोई असुविधा न हो. प्रतिवर्ष इस तरह की व्यवस्था जुलूस में शामिल लोगों के लिए की जाती है. इसका मुख्य उद्देश्य यही है कि गया जी एक धार्मिक नगरी है और यहां से गंगा-जमुनी तहजीब का संदेश पूरी दुनिया में जाना चाहिए. इस दौरान जुलूस में शामिल लोगों के बीच पौधे का भी वितरण किया गया है, ताकि वे लोग एक पेड़ मां के नाम पर लगाए. भारत की सभ्यता और संस्कृति में सभी धर्मों, वर्गों और समुदायों का समान सम्मान है. मोहर्रम एक ऐसा अवसर है, जो बलिदान, समर्पण, सहनशीलता और इंसानियत का प्रतीक है. हज़रत इमाम हुसैन की शहादत हमें अन्याय के खिलाफ डटे रहने और सच्चाई के रास्ते पर चलने की प्रेरणा देती है.
बाइट- डॉ. मनीष पंकज मिश्रा, भाजपा नेता.
बाइट तनवीर आलम
रिपोर्ट- अभिषेक कुमार
गया.