शंखनाद सुपर 40 में : देश, विदेश और राज्यों से आज की 40 बड़ी खबरें!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट अनमोल कुमार

1 गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के आणंद में श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद करते हुए कहा कि अगर मुखर्जी न होते तो कश्मीर कभी भारत का अभिन्न हिस्सा न बन पाता। उन्होंने अनुच्छेद 370 और जम्मू-कश्मीर को मिली विशेष स्थिति का विरोध किया और ‘एक देश में दो प्रधान,दो निशान, दो विधान नहीं चलेंगे’ का नारा दिया

2 गृह मंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल को भारत का हिस्सा बनाए रखने में भी श्यामा प्रसाद मुखर्जी की बड़ी भूमिका रही। उन्होंने स्वामी प्रणवानंद के साथ मिलकर बंगाल की भारत में एकता सुनिश्चित की,शाह ने कहा कि जिस पार्टी की शुरुआत मुखर्जी ने सिर्फ 10 लोगों के साथ की थी,आज वही भारतीय जनता पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन चुकी है

3 केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दुनिया में संघर्ष की स्थिति पर चिंता जताई है,इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ये स्थिति सुपरपावर देशों की तानाशाही की वजह से उत्पन्न हुई है। उन्होंने आगे कहा कि विश्व युद्ध कभी भी हो सकता है

4 आज पूरी दुनिया में संघर्ष का वातावरण है। रूस-यूक्रेन और इस्राइल-ईरान के बीच युद्ध जारी हैं। ऐसे हालात बन रहे हैं कि कभी भी वर्ल्ड वॉर जैसी स्थिति पैदा हो सकती है। केंद्रीय मंत्री ने इस मौके पर भारत की सांस्कृतिक विरासत की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि भारत बुद्ध की धरती है,जिसने दुनिया को सत्य,अहिंसा और शांति का संदेश दिया है

5 देश में गरीबी की दर 16.2% से घटकर 2.3% हुई,2011 से 17.1 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए,भारत चौथा सबसे समान समाज वाला देश

6 खेमका की हत्या पर राहुल बोले:बिहार ‘क्राइम कैपिटल’ बना,भाजपा-नीतीश सरकार नाकाम,अपराध यहां न्यू नॉर्मल;दो दिन पहले कारोबारी को सरेआम गोली मारी थी

7 शिवराज-खट्टर समेत 6 चेहरे भाजपा अध्यक्ष की रेस में,संगठनात्मक अनुभव के साथ जातीय-क्षेत्रीय समीकरण देखे जा रहे;केंद्रीय चुनाव समिति का गठन जल्द

8 CA Result 2025:सीए फाउंडेशन का रिजल्ट घोषित, गाजियाबाद की वृंदा अग्रवाल ने किया टॉप,बता दें कि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ICAI की ओर से ICAI रिजल्ट मई 2025 आज यानी 6 जून को जारी कर दिया गया है। नतीजे आधिकारिक वेबसाइट icai.org और icai.nic.in पर ऑनलाइन जारी किए गए हैं

9 GDP:विकसित भारत का सपना पूरा करने के लिए हर साल 10% जीडीपी ग्रोथ जरूरी,बोले CII के अध्यक्ष

10 शेयर बाजार के लिए 10 जुलाई अहम,ये दिन निफ्टी की अगली दिशा तय कर सकता है,5 बड़े ट्रिगर जो मार्केट को प्रभावित करेंगे

11 अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की सुरक्षा में बड़ी सेंध,गोल्फ कोर्स के ऊपर आया घुसपैठिया,F-16 फाइटर जेट ने खदेड़ा

12 हिमाचल के चंबा-मंडी में बादल फटने से 5 पुल बहे,राज्य में अब तक 75 की मौत;छत्तीसगढ़ के सरगुजा में भारी बारिश,सड़के डूबीं

13 राजस्थान में मानसून ने जहां गर्मी से राहत दी,वहीं अब इसका विकराल रूप जनजीवन पर भारी पड़ रहा है। श्रीगंगानगर में तेज बारिश और 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आए तूफान ने तबाही मचाई,जिससे कई इलाके जलमग्न हो गए और बिजली व्यवस्था ठप हो गई। श्रीविजयनगर में एक दर्दनाक हादसे में एक बच्ची की मौत हुई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए

14 बर्मिंघम टेस्ट:बारिश से खेल शुरू होने में देरी,आखिरी दिन भारत जीत से 7 विकेट दूर;इंग्लैंड को 90 ओवर में 536 रन की जरूरत

15 Masood Azhar पाकिस्तान में कहां छिपा है, भारत बता दे,तो हम खुशी-खुशी पकड़ लेंगे… Bilawal Bhutto का बयान

16 यूक्रेन का जबरदस्त पलटवार:रूस के सुपर फाइटर बेस पर किया सीधा हमला

17 कान के नीचे बजाओ, वीडियो मत बनाना;मराठी विवाद के बीच राज ठाकरे की विवादित सलाह

18 देवेंद्र फडणवीस का पलटवार,कहा:यह विजय रैली नहीं,बल्कि रुदाली सभा’ थी,मराठी भाषा की हुई अनदेख

19 नीरव मोदी के भाई नेहल को 13,000 करोड़ रुपये के PNB घोटाले में CBI,ED के प्रत्यर्पण अनुरोध पर अमेरिका में गिरफ्तार किया गया

20 चलो केस झेलो अब… सेनेटरी पैड पर राहुल की तस्वीर वाली वीडियो पर भड़की कांग्रेस कहां फर्जी है,बीजेपी फैला रही झूठ

21 अमेरिका-चीन को पछाड़ भारत ने बजा दिया आय के वितरण में समानता का डंका, विश्व बैंक की रिपोर्ट में चौथे नंबर पर

22 भीलवाड़ा जिले में ठेले के कार टच होने पर चालक की निर्मम हत्या,बवाल मचा,10 थानों की फोर्स तैनात,SP और अन्य अफसर पहुंचे

23 PM Modi:रिश्तों को और ऊंचाई पर ले जाएंगे भारत और अर्जेंटीना,अब ब्राजील के लिए रवाना हुए पीएम मोदी

24 पुरी में बहुड़ा यात्रा-सुरक्षा में 10 हजार जवान तैनात,रथों पर बैठे भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा;मौसी के घर से आज मुख्य मंदिर लौटेंगे

25 तेलंगाना फैक्ट्री धमाका,मरने वालों का आंकड़ा 40 हुआ,9 लापता,19 का इलाज जारी;घटना वाले दिन फैक्ट्री से 31 शव बरामद हुए थे

26 कमल हासन पर कन्नड़ भाषा-संस्कृति के खिलाफ बोलने पर रोक,बेंगलुरु की सिविल कोर्ट का आदेश;एक्टर ने कहा था:कन्नड़ तमिल से जन्मी

27 बिहार में मतदाता सूची संशोधन जोरों पर,अब तक 13.19 फीसदी नामांकन फॉर्म प्राप्त हुए:चुनाव आयोग

28 35 हजार की उधारी के लिए हिंदू महिला के घर में घुसकर मुस्लिमों ने किया बलात्कार,बांग्लादेशी नेता गिरफ्तार

29 यूपी एटीएस ने गैर-मुस्लिमों का धर्मांतरण कराने वाले बाबा को किया गिरफ्तार,100 करोड़ का लेनदेन मिला

30 टेक्सास में बाढ़ का कहर,27 लोगों की मौत;ट्रंप बोले:बहुत भयानक है

31 निवेश और डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर धोखाधड़ी करने वाले चाइनीज नेटवर्क गिरोह के 7 एजेंट गिरफ्तार

32 इंग्लैंड में फिर आया वैभव सूर्यवंशी नाम का तूफान,52 गेंद पर शतक जड़ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

33 शुभमन गिल के बल्ले से आंधी,सिराज-आकाशदीप की गेंदबाजी का तूफान,चौथे दिन इंग्लैंड ने टेके घुटने अब जीत से 7 वीकेट दूर

34 अर्जेंटीना के राष्ट्रपति ने मोदी को गले लगाया, खनिज-व्यापार और निवेश पर बातचीत की;PM ने अर्जेंटीना के नेशनल हीरो को श्रद्धांजलि दी

35 नागपुर में कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने देश में बढ़ती गरीबी और धन के असमान बंटवारे पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि कुछ अमीरों के पास संपत्ति केंद्रित हो रही है,जो खतरनाक है। रोजगार बढ़ाने और ग्रामीण विकास के लिए अर्थव्यवस्था में संतुलन जरूरी है। साथ ही गडकरी ने पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव और डॉ मनमोहन सिंह की उदार आर्थिक नीतियों की सराहना भी की

36 नितिन गडकरी बोले देश में बढ़ती गरीबी और धन के असमान बंटवारे की बात पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे गरीबों की संख्या बढ़ रही है और संपत्ति कुछ अमीरों के पास सिमटती जा रही है,जो एक खतरनाक स्थिति है। उन्होंने कहा कि समाज में धन का विकेंद्रीकरण होना चाहिए। ऐसा नहीं होना चाहिए कि सारी संपत्ति कुछ लोगों के पास केंद्रित हो जाए। हमें ऐसी अर्थव्यवस्था की दिशा में काम करना होगा जो रोजगार पैदा करे और गांवों का विकास करे

37 सीजेआई बीआर गवई ने कहा कि-कानून और संविधान की व्याख्या आज की सामाजिक जरूरतों के अनुसार होनी चाहिए। बॉम्बे हाईकोर्ट की तरफ से उनके सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा न्यायाधीशों को विवेक और ईमानदारी से काम करना चाहिए। इसके साथ ही कुछ न्यायाधीशों के अशिष्ट व्यवहार की शिकायतें आई हैं

38 नड्डा की जगह अपना नया अध्यक्ष जल्द नियुक्त करेगी BJP, प्रदेश अध्यक्षों के चुनाव की सांगठनिक प्रक्रिया लगभग पूरी,भाजपा अध्यक्ष की रेस में शिवराज-प्रधान समेत 6 नाम

39 प्रॉपर्टी बेचकर लोन का भुगतान क्यों नहीं किया? ED हमें यह सलाह नहीं दे सकता, नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस की दलील

40 नेशनल हेराल्ड केस में नया मोड़:राहुल गांधी के वकील ने कहा:कांग्रेस ने AJL को बेचने नहीं,बचाने की कोशिश की

Leave a Comment

और पढ़ें