भाकपा माले ने शुरू किया मताधिकार बचाओ-लोकतंत्र बचाओ जन अभियान!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- बिकास कुमार

गरीबों को वोट से वंचित करने की साजिश नहीं चलेगी, विशेष गहन पुननिरीक्षण की पूरी प्रक्रिया वापस:-भाकपा माले

सहरसा :- भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण के खिलाफ भाकपा माले ने “मताधिकार बचाओ-लोकतंत्र बचाओ” जन अभियान(1-31 जुलाई 2025) के तहत कचहरी चौक पर विरोध-प्रदर्शन किया। आरवाईए के राष्ट्रीय पार्षद सह माले नेता कुंदन यादव के नेतृत्व में कार्यकर्त्ताओं ने चुनाव आयोग निर्णय के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया और विशेष गहन पुनरीक्षण की पूरी प्रक्रिया को वापस लेने की मांग की. मौके पर जिला सचिव ललन यादव ने कहा कि बिहार में बदलाव की लहर देखकर बोखलाई भाजपा-नितीश सरकार ने चुनाव आयोग को आगे कर गरीबों-वचितों को वोट के अधिकार से वंचित करने की साजिश कर रही है यह वोटबंदी ठीक उसी तरह की साजिश है जैसे 2016 की नोटबंदी थी।गरीबों को निशाना बनाने वाली एक जनविरोधी कारवाई। और उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने जो निर्देश जारी किया है कि बिहार की मतदाता सूची को एक महीने के भीतर अपडेट किया जाएगा, और इसके लिए राज्य के 8 करोड़ मतदाताओं से नागरिकता संबंधी दस्तावेज मांगे जाएंगे। जिन दस्तावेजों की मांग की जा रही है वे बड़ी संख्या में गरीब, मजदूर, खेतिहर, प्रवासी मजदूर और वंचित वर्गों के पास नहीं है करोड़ों की संख्या में बिहार के मजदूर बाहर है ऐसे में यह प्रक्रिया लाखों लोगों को मतदाता सूची से बाहर करने का जरिया बन सकती है यह संविधानप्रदत्त सार्वभौमिक मताधिकार पर हमला है और लोकतंत्र की खुली हत्या है बिहार के मेहनतकश नागरिकों ने लंबे संघर्षों के जरिए जो मताधिकार हासिल किया, उसे हम छीने जाने नहीं देंगे। भाकपा-माले सभी नागरिकों से आह्वान करती है कि गांव-गांव में चुनाव आयोग के तानाशाही फरमान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, जनसभाएं और जनांदोलन खड़े करें और अपने वोट और लोकतंत्र की रक्षा करें। मौके पर भाकपा माले नेता रमेश शर्मा, युवा नेता सागर कुमार शर्मा, नगर कमिटी सदस्य मो. यूनुस, रमन कुमार, महेंद्र राम, पप्पू शर्मा, सिंटू ठाकुर, मंटू यादव, गोलू कुमार, जीतेन्द्र कुमार जीतू, मो. निजामुद्दीन, विपिन कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें