सहरसा जंक्शन पर मालगाड़ी का एक बोगी हुआ डिरेल, बड़ी दुघर्टना टली!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- बिकास कुमार!

डीआरएम नें पांच सदस्यीय जांच टीम गठित कर शीघ्र रिपोर्ट देने का निर्देश

सहरसा :- जंक्शन स्थित माल गोदाम के पास शंटिंग के दौरान एक माल ट्रेन का अंतिम बोगी अचानक पटरी से उतर
से उतर गई।संयोगवश बोगी नहीं पलटी नही वही जान माल का कोई नुकसान नही हुआ।घटना की सूचना मिलने पर संबंधित विभाग और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद बेपटरी हुई माल ट्रेन को पटरी पर लायाकिया गया हालांकि तीन-चार घंटे के बाद इस रेलवे ट्रैक पर ट्रेन का परिचालन शुरू हो सका घटना में कुछ दूर तक पटरी भी क्षतिग्रस्त हुई है।वही घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।घटना के पश्चात समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधक विनय कुमार श्रीवास्तव सहरसा जंक्शन पहुंचे। सर्वप्रथम घटनास्थल पर पहुंचकर घटना के बारे में संबंधित विभाग के अधिकारियों से पूरी जानकारी ली। इसके बाद अमृत भारत भवन और स्टेशन का निरीक्षण किया।वही घटना की जांच के लिए डीआरएम ने पांच सदस्यीय जाँच टीम गठित कर दी है।जल्द से जल्द जांच रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया है जांच कमेटी में हेडक्वार्टर डीएसओ ऐओएम सेफ्टी एएसटी सहायक मंडल इंजीनियर और एसीएम को इंक्वारी टीम का सदस्य बनाया गया है।डीआरएम ने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषी पाए जाने वाले कर्मी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।इस अवसर पर सहरसा स्टेशन अधीक्षक रमेश कुमार,आरपीएफ इंस्पेक्टर धनंजय कुमार यादव डीसीआई सहरसा संजय कुमार ओम कंस्ट्रक्शन के राजेश कुमार सहित कई रेल अधिकारी मौजूद थे।रेल सुत्रों के अनुसार बुधवार सुबह माल गोदाम के पास रैक पॉइंट पर एक मालगाड़ी से सीमेंट अनलोड करने के बाद लाइन नंबर 5 से शंटिंग नेक ले जाया जा रही थी तभी अचानक सबसे पिछले बोगी का फ्रंट 3/4 चक्का और एक्सल डिरेल हो गया।इसके बाद एक्सेल को ठीक कर पटरी पर चढ़ाया गया
बताया जा रहा है कि बेपटरी कोच 50 मीटर तक आगे घसीटते चली गयी।

Leave a Comment

और पढ़ें