पंकज कुमार जहानाबाद।
केन्द्र और राज्य सरकार की विफलताओं सरकारी कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार, राज्य में, व्याप्त लुट, हत्या और बलात्कार के विरोध में तथा शिक्षा और रोजगार के लिए एक बेहतर राज्य के निर्माण के लिए, एवं भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव के ठीक पहले आनन फानन में मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण कार्य मात्र कुछ ही दिनों में करने का निर्णय जो व्यावहारिक और गैर वैज्ञानिक है के खिलाफ में और इसे वापस लिए जाने की मांग, जनता की ज्वलंत सवालों को लेकर दिनांक 3 जुलाई 2025 को आहुत इंडिया गठबंधन का जहानाबाद जिला समाहरणालय के समक्ष विशाल प्रदर्शन की तैयारी हेतु एक प्रचार जत्था दिनांक 30 जून 2025 को जहानाबाद से शुरू हो कर टेहटा , मखदुमपुर, नवाबगंज विष्णुगंज, हुलासगंज ,और घोसी तथा आज दिनांक 1 जुलाई 2025 को मोदनगंज ,बंधुगंज ,काको,बाजार टली ,किनारी,ने, शकूराबाद, रतनी फरीदपुर सहित जिला मुख्यालय में भिन्न भिन्न चौक चौराहों पर नुक्कड़ सभा का आयोजन और सघन जनसंपर्क अभियान चलाया गया ।जनसंपर्क अभियान में स्थानीय विधायक कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव, इंडिया गठबंधन के समिति जिला समन्वय समिति जहानाबाद जिला के संयोजक सह राजद के जिला अध्यक्ष श्री महेश ठाकुर, सीपीआई एम के जिला सचिव सह जिला समन्वय समिति के सदस्य कामरेड जगदीश प्रसाद,जिला राजद के प्रधान महासचिव सह जिला समन्वय समिति के सदस्य परमहंस राय , सीपीआई के पूर्व जिला सचिव सह जिला समन्वय समिति के सदस्य कामरेड अंबिका प्रसाद तथा जिला महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा श्रीमती सुमन सिद्धार्थ ,सीपीआई के विजय कुमार सुमन,भारती राष्ट्रीय कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सह जिला समन्वय समिति के सदस्य रामप्रवेश ठाकुर, प्रखण्ड अध्यक्ष दुर्गेश पांडेय ने प्रचार जत्था का नेतृत्व किया। प्रचार प्रसार के दरमियान लोगों का अपार सहयोग समर्थन और प्यार मिला ऐसा विश्वास है कि दिनांक 3 जुलाई 2025 को निर्धारित प्रदर्शन के कार्यक्रम में हजारों की संख्या में स्वत स्फूर्त जनभागीदारी होगी और जनता की भावनाओं को देखकर और सुनकर यह तय है कि आगामी विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी।