संवाददाता :- विकास कुमार
खबर सहरसा से है जहां डहरार थाना क्षेत्र के नारायणपुर वार्ड – 4 में कोसी नदी में डूबने से एक दो साल के बच्चे की मौत हो गई. मृतक बच्चे की पहचान रमेश कुमार के पुत्र अंकुश कुमार के रूप में की गई है. घटना के बाद से मृतक बच्चे के परिजनों का कोहराम मचा हुआ है. घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि मृतक बालक अपने घर के समीप कोसी नदी के किनारे खेल रहा था इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वो नदी में डूब गया आसपास के लोगों को नजर जब बच्चे पर पड़ी तो उसे बाहर निकाला गया लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक बालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कारवाई में जुट गई है.
बाइट :- मृतक बच्चे के दादा राजेन्द्र यादव।