रिपोर्ट- अरविंद कुमार
समस्तीपुर :-विश्वविद्यालय प्रतिनिधि डॉ अनुरंजन की मौजूदगी में हुए इस चुनाव में कुल 40 शिक्षकों ने हिस्सा लिया जिसमें प्रो0 ब्रजनन्दन राय और उनके प्रतिद्वंदी प्रो0 सुरेंद्र कुमार राय को मिले बराबर 20-20 मत.बाद में लाटरी के आधार पर प्रो0 ब्रजनन्दन राय विजयी घोषित किए गए.गौरतलब है कि विगत चुनाव में भी प्रो0ब्रजनन्दन राय और प्रो0 हलधर राय को बराबर मत मिले थे तब लाटरी से ही ब्रजनन्दन रात निर्वाचित घोषित हुए थे।इस अवसर पर सचिव डॉ दिनेश्वर यादव,प्रभारी प्राचार्य डॉ देवेंद्र नारायण निराला,डॉ भारत कुमार साह,प्रो0 कैलाश राय,प्रो0 सीता कुमारी,डॉ0 शहनाज प्रवीण,प्रो0 अहिल्या कुमारी,डॉ राम प्रमोद राय,प्रो0 खलील अंसारी,डॉ भारत भूषण आजाद,प्रो0 जय नारायण राय,प्रो0 सुरेंद्र कुमार,प्रो0 मन्नू राय,प्रो0 लक्ष्मी राय,प्रो0 उमेश राय,विजय कुमार समेत कई शिक्षक और कॉलेज कर्मी मौजूद रहे।मौके पर सचिव डॉ दिनेश्वर यादव ने कहा कि प्रो0 ब्रजनन्दन राय के फिर से निर्वाचित होने से कालेज में चल रहे विकास कार्यो को और गति मिलेगी।कालेज कर्मियों ने उम्मीद जाहिर किया है कि टी आर उनकी मांगों को शासी निकाय तक दमदार तरीके से रखेंगे और समय पर भुगतान के साथ ही कालेज प्रबंधन में सकारात्मक भूमिका निभाएंगे।