रिपोर्ट- धर्मेंद्र कुमार!
सदर अस्पताल में इलाज के दौरान आज हो गई थी मौत
28 जून को दहेज हत्या के आरोप में मुफ्फसिल थाना की पुलिस ने किया था गिरफ्तार व तबियत खराब होने पर कैदी को करवाया था नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती
कैदी के मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों ने सदर अस्पताल में जमकर काटा बवाल व अस्पताल चौक को घंटो किया जाम
काफी मसक्कत के बाद आक्रोशित लोगों को कई थाना की पुलिस ने समझाबुझाकर जाम को करवाया समाप्त व शव का कराया पोस्टमार्टम
मोतिहारी सदर अस्पताल में आज एक कैदी की मौत के बाद जमकर हंगामा बरपा है और सैकड़ो महिलाओं व कैदी के परिजनों सदर अस्पताल सहित मुख्य मार्ग पर जमकर हंगामा किया व दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है । आक्रोशित लोगों ने सबसे पहले सदर अस्पताल में बवाल व हंगामा किया उसके बाद सदर अस्पताल चौक को घंटो जाम कर दिया जिसके कारण लगभग आधा शहर जाम हो गया और राहगीरों को इस कड़ी धूप में काफी मसक्कत करनी पड़ी ।आलम ये था कि इस जाम व हंगामा को खत्म करवाने के लिए कई थाना की पुलिस व भारी संख्या में महिला व पुलिस के जवानों को लगाना पड़ा ,जिसके बाद काफी मसक्कत के बाद लोगो ने न्याय का आश्वासन मिलने के बाद जाम को समाप्त किया तब जाकर पुलिस,अस्पतालकर्मियों व आम जनों ने राहत की सांस ली ।।
सबसे पहले आप हंगामा ,बवाल व जाम की वो तस्वीरें देखिये फिर हम आपको पूरी कहानी बताते है,,,।
वीडियो बवाल,हंगामा व सड़क जाम
।मामले के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक इसी 28 तारीख को मुफ्फसिल थाना की पुलिस ने बसमानपुर गांव के मुसहरी टोला से दहेज हत्या के आरोप में रंजय मांझी नामक एक युवक को गिरफ्तार किया था और उसका मेडिकल चेकअप करवाने के लिए सदर अस्पताल लेकर आया जहां उसकी तबियत खराब हो गई जिसके बाद डॉक्टरों की सलाह पर पुलिस ने उसे नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करवाया और आज रंजय की मौत इलाज के क्रम में हो गई जिसके बाद ये हंगामा बरपा है ।
मोतिहारी से धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट