केंद्रिये मंत्री लगातार यादवों को अपमानित करने का रहे है काम,गया कि धरती से होगा बड़ा आंदोलन: कुमार सर्वजीत!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- अभिषेक कुमार!

केंद्रिये मंत्री लगातार यादव जाती को अपमानित करने का रहे है काम,गया कि धरती से होगा बड़ा आंदोलन: कुमार सर्वजीत बोधगया विधायक।

बिहार के गया जी के बोधगया विधायक कुमार सर्वजीत ने अपने आवास पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी पर जाति विशेष पर हमला करने का आरोप लगाया है उन्होंने कहा कि मांझी लगातार यादव जाति को अपमानित करने का काम कर रहे हैं..मंत्री ने यादवो को बलात्कारी अपराधी और जमीन कब्जा करने वाला बताया है विधायक ने इसे शर्मनाक और निंदनीय कहा,जीतन राम मांझी पहले पासवान रविदास और चौधरी समाज से आरक्षण छोड़ने की बात कर चुके हैं अब यादवों पर हमला कर रहे हैं मांझी का यह कहना है कि तेजस्वी यादव की सरकार आई तो दंगे होंगे जातीय झगड़ा होंगे पूरी तरह गलत है,मांझी खुद इस राजद सरकार में मंत्री रह चुके हैं जिसे अब जंगल राज बता रहे हैं विधायक ने कहा कि मांझी जैसे व्यक्ति जिनके ऊपर पूरे देश की जिम्मेदारी है अगर किसी जाति को बलात्कारी कहे तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है उन्होंने चेतावनी दी कि अगर ऐसे हमले बंद नहीं हुई तो गया की धरती से बड़ा आंदोलन शुरू होगा,वही जितने मांझी पर वोट और पद के लिए जमीर बेचने का भी आरोप लगाया है।
बाईट कुमार सर्वजीत पूर्व मंत्री सह बोधगया विधायक
रिपोर्ट अभिषेक कुमार
गया

Leave a Comment

और पढ़ें