तेज रफ्तार पिकप के चपेट मे आने से 60 वर्षीय कंपाउंडर की मौके पर हुई मौत!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!

मधुबनी जिले के फुलपरास थाना अंतर्गत खोपा चौक स्थित एनएच-57 पर भीषण सड़क हादसा में एक व्यक्ति की हुई दर्दनाक मौत। जहां एक तेज रफ्तार पिकअप ने 60 वर्षीय कंपाउंडर इंद्र नारायण यादव को कुचल दिया। गंभीर रूप से घायल कंपाउंडर की मौके पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक किसी काम से खोपा चौक आये हुए थे, व सड़क किनारे खड़े थे, इसी क्रम में एक तेज रफ्तार पिकअप जिस पर कई महिला व पुरूष सवार थे, उन्हें ठोकर मार दी, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वे दूर सड़क पर जा गिरे वहीं घटना के बाद ड्राइवर पिक अप लेकर मौके से फरार हो गया। हालांकि स्थानीय लोगों ने चुस्ती दिखाते हुए पिकअप की तस्वीर ले ली, जिसमे पिक अप का नम्बर कैद हो गया। जिसे लोगों ने पुलिस को दिया है।

घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने पीड़ित परिजनों को तत्काल मुआवजा देने व दोषी पिकअप चालक पर कार्रवाई की मांग को लेकर एनएच को जाम कर दिया, करीब डेढ़ घन्टे तक सड़क पर आवागमन बाधित रही, सड़क के दोनों तरह वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। जिसके कारण लोग हलकान और परेशान होते रहे। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे फुलपरास थाना के थानाध्यक्ष व पुलिस टीम ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझा बुझाकर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेजा दिया। वही जाम को हटाने में सफल रहे। घटना में जान गंवाने वाले इंद्रनारायण यादव जो कि घोघरडीहा प्रखंड के इनरवा गांव के रहने वाले थे, घोघरडीहा में ही एक निजी चिकित्सक के पास काफी समय से कंपाउंडर का काम करते थे, इधर घटना की सूचना उनके गांव पहुंचते ही गांव में मातमी चीत्कार पसर गया, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

Leave a Comment

और पढ़ें