रिपोर्ट- अमित कुमार!
पटना में युवती के साथ लव जिहाद, छठ में अर्घ्य देकर लड़के ने खुद को हिन्दू बताया, तीन साल तक यौन शोषण
इस्लाम कुबुल नहीं करने पर मारपीट कर बीफ खिलाया
राजधानी के महिला थाने में एक युवती ने एनएमसीएच में में पीजी के छात्र पर लव जिहाद करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। युवती ने बताया कि तीन साल एनएमसीएच में इलाज कराने के दौरान आरोपित सेराज से मिली थी। मुलाकात के समय अपना नाम सोनू बताया था। लड़के ने खुद को हिन्दू बताने के लिए छठ घाट पर जाकर अर्घ्य भी दिया प्रसाद खाकर कहा कि यह छठ तुम्हारे लिए किया हूं। मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं। उसने शादी का झासा देकर प्रेम संबंध बनाए। लेकिन एक दिन युवती को लड़के की सच्चाई पता चल गई। उसने कहा कि झूठ बोलकर प्रेम संबंध क्यों बनाया तो लड़के ने कहा कि वह प्रेम के लिए नहीं मानती, इसलिए खुद को हिन्दू बताया था। इसके बाद वह उसके साथ रहने लगा। जब वह शादी का दबाव बनाई तो जबरदस्ती इस्लाम कुुबुल करने की बात कहकर मारपीट करने लगा। सब्जीबाग में ले जाकर बीफ भी खिलाया। पांच दफे नमाज पढ़ने और छह तरह के कलमा सीखने का दबाव देने लगा। जब वह इस्लाम कुबुल नहीं की तो इस साल ईद में दूसरी लड़की से निकाह कर लिया। युवती ने कहा कि जब उसको निकाह की जानकारी मिली तो लड़के के घर पहुंच गई। लेकिन वहां उसके साथ परिवार वालों ने मारपीट की और कहा कि उनके धर्म में दो शादियां जायज है। युवती ने कहा कि लड़का उसका अपहरण कराने की कोशिश कर रहा है। वह डर से इधर-उधर रह रही है।
पांच दिनों तक महिला थाने प्राथमिकी दर्ज नहीं की
युवती ने कहा कि वह प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए 14 जून को महिला थाने पहुंची थी। लेकिन प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए थाने की पुलिस ने पांच दिनों तक एक थाना से दूसरे थाने में भटकाता रहा। 19 जून को डीजीपी जनता दरबार में गई तो महिला थाने में रेप, धोखा और अपहरण की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। उसने कहा कि उसके साथ लव जिहाद किया गया है, इसके बाद भी कोई धारा नहीं जोड़ा गया है।