डब्लूसीआईईसी आर्गनाइजेशन द्वारा एडमिशन गाइडेंस सेमीनार आयोजित!

SHARE:

रिपोर्ट- बिकास कुमार

विश्वस्तरीय चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में नये अध्याय की शुरुआत

सहरसा :- शहर के तिवारी टोला में विश्वस्तरीय चिकित्सा को लेकर नये अध्याय की शुरुआत करते हुए डब्लूसीआईईसी आर्गनाइजेशन द्वारा रविवार को एडमिशन गाइडेंस सेमीनार का आयोजन किया गया।शिक्षाविद त्रिपुरारी राय के संचालन में मुख्य अतिथि रीजनल मैनेजर शंकर ठाकुर,सीनियर हेड जयशंकर कुमार,डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर पूजा पांडेय, सेन्टर हेड कॉर्डिनेटर लूसी वर्मा,सीनियर काउंसलर डा अनुज सिंह, सुष्मिता कुमारी,खुशी पोद्दार द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की गई। श्री ठाकुर नें कहा हमारे संस्थान द्वारा नीट एग्जाम मे निर्धारित कट ऑफ मार्क्स प्राप्त नही करने वाले मेधावी छात्रों को जो डाक्टर बनना चाहते है। वैसे छात्रों को विश्व स्तरीय चिकित्सा,किफायत फीस, निशुल्क एफएमजी कक्षा, आधुनिक अस्पताल और अनुसंधान की सुविधा विश्व स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ स्वादिष्ट भारतीय भोजन की भी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।उन्होंने कहा कि सहरसा में नई अध्याय की नई शुरुआत होने जा रहा है।उन्होंने कहा कि बच्चों की पढ़ाई के लिए अभिभावक काफी परेशान हो रहे हैं।मध्यमवर्गीय परिवार करोड़ों रुपए फीस देने की स्थिति में नहीं है ऐसे में उन छात्राओं छात्रों को ध्यान में रखते हुए मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे संस्थान से अच्छे अंक प्राप्त करें।
उक्त कार्यक्रम में बिहार राज्यस्तरीय पदाधिकारी ने बताया कि अब बच्चे नीट क्वालीफाई करके अपने देश ही नहीं विदेशों में भी एमबीबीएस की पढ़ाई कर सकते हैं वो भी अभिभावकों के न्यूनतम बजट में। ऐसे बच्चों को परफॉरमेंस के आधार पर यूनिवर्सिटी के तरफ से स्कॉलरशिप भी दी जाएगी। एमबीबीएस की पढ़ाई पूर्ण होने पर प्लेसमेंट की भी व्यवस्था है। जहाँ उन्हें डॉक्टरी की लाइसेंन्स के साथ निजी अथवा सरकारी अस्पतालों में बहाली भी की जा सकती है।
इस अवसर पर मिश्रा टोला में ही WCIEC के सहरसा इकाई स्तर पर कार्यालय के स्थापना की भी बात की गई। कार्यक्रम की सफलता के लिए पूजा पाण्डेय, लूसी वर्मा के साथ-साथ श्याम कुमार, प्रकाश कुमार, प्रदीप कुमार, को बधाई दी गई। बिहार के प्रभारी पदाधिकारी शंकर ठाकुर के संयोजन में कार्यक्रम काफी उत्साहवर्धक रहा जिसमें सेकड़ों अभिभावकों ने भाग लिया।

Join us on:

Leave a Comment