रिपोर्ट- अमित कुमार!
इधर नालन्दा में आज बहुजन भीम संकल्प समागम का आयोजन रा लोजपा के द्वारा किया गया,इस दौरान रा लोजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव से पूछा सबाल, किया लालू जी अम्बेडकर की प्रतिमा के साथ की गयी अपमान का माफी मांगेंगे
तेजस्वी 20 महिना का समय मांग रहे हैं तो किया आपको बिहार की जनता 20 महिना का समय देंगे तो उस जनता को नौकरी के नाम पर अपने नाम से लिखवाई जमीन को वापस करेगे।
चिराग पासवान को मिटाने के लिए साजिश रची जा रहीं हैं।
हम अपने पिता के सपने को पुरा करने के लिए निकला हु, ताकि उनके संकल्प को पूरा किया जा सके
चिराग ने की घोषणा चुनाव लड़ने की काम करूगा, सभी 243 सीटों पर गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का काम करेगे
बाइट – चिराग पासवान




