रिपोर्ट- आशुतोष पांडेय
पकड़े गये लोगों से रेलवे एक्ट के तहत करीब 24 हजार रुपये की हुई, वसूली
यात्रियों में मची खलबली
आरा/ट्रेनों के वातानुकूलित बोगियों में बिन टिकट और मासिक पास वाले यात्रियों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया गया, चेकिंग अभियान के दौरान करीब 34 लोगों को गैर तरीक़े से सफर करने के आरोप में पकड़ा गया
आरपीएफ पुलिस ने टिकट निरीक्षकों के साथ चलाया अभियान
आरपीएफ प्रभारी दीपक कुमार ने शुक्रवार को आरा जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक दो और तीन पर अपने सुरक्षा बलों के साथ सुबह से मुस्तैद थे, बता दें कि श्री कुमार ने टिकट निरीक्षकों के साथ एक्सप्रेस ट्रेन के ऐसी कोच में बिना टिकट सफर करने, मासिक पास लेकर ट्रेनों में सफर करने वाले लोगों के खिलाफ जांच अभियान चलाया गया, जहाँ जांच अभियान में 34 लोगों को पकड़ा गया,
जांच अभियान में रेलवे विभाग को करीब 24 हजार का हुआ मुनाफा
रेलवे विभाग के द्वारा बिन टिकट एवम मासिक पास लेकर ट्रेन के वातानुकूलित बोगियों में सफर करने वालों के खिलाफ जांच करने का निर्देश मिला है, उक्त निर्देश के बाद शुक्रवार को आरपीएफ प्रभारी दीपक कुमार ने 34 लोगों को पकड़ा, जिनसे रेलवे अधिनियम के तहत करीब 24 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया, जुर्माना की राशि वसूल कर छोड़ दिया गया