रिपोर्ट- मनोज कुमार!
बेतिया से खबर है जहां कुमारबाग थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव स्थित वार्ड 04 निवासी प्रदीप बैठा के पुत्र रतन कुमार (18) को कतिपय लोगों ने चाकू घोंप कर हत्या कर दिया है। जानकारी के मुताबिक रतन कुमार लुधियाना में मजदूरी करता था। वह विगत दस दिन पहले घर आया था। परिजनों का आरोप हैं कि गुरुवार को गांव के ही सुमित पटेल उसे घर से बुलाकर बबर राय चौक पर ले गया। जहां मृतक के पट्टीदार हिमांशु कुमार व सुमित कुमार दोनों मिलकर उसके साथ मारपीट करने लगे। सुमित ने पहले मारा, फिर हिमांशु ने चाकू से वार करते हुए उसके बाएं गाल, होंठ व बाएं कमर के नीचे चाकू मार दिया। जिससे उसकी घटना स्थल पर उसकी मृत्यु हो गई। वहीं जीएमसीएच अस्पताल में उपस्थित उसी गांव के लड्डू कुमार ने बताया कि वह मिश्रा चौक पर मुर्गा का मीट खरीदने के लिए गया था, तो देखा कि रतन खून से लथपथ है। उसको बाइक से गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेतिया लाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर घटना को लेकर परिवार जनों में कोहराम मचा हुआ है। बताया जाता हैं, रतन दो भाई में बड़ा था। घटना को लेकर गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है!