भाकपा शाखा सम्मेलन में नए-पुराने कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़ कर लिया भाग!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा

मधुबनी जिले के रहिका अंचल अन्तर्गत जगतपुर भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी शाखा सम्मेलन पार्टी कार्यालय जीवछ चौक पर आयोजित किया गया। सम्मेलन के सफल समापन को लेकर तीन सदस्यीय अध्यक्षमंडल के द्वारा सम्मेलन आयोजित किया गया। जिस में कामरेड नवीन कुमार झा, कामरेड बिजली राम, कामरेड कृपाल यादव के अध्यक्षता में सम्मेलन के कार्यवाही प्रारम्भ किया गया। वही इस मौके पर झंडोतोलन कार्यक्रम कामरेड मनधन पासवान ने किए। इस के साथ ही सम्मेलन का उदघाटन रहिका अंचल सचिव कामरेड अमरनाथ यादव ने किए। सम्मेलन में आए हुए लोगों को संबोधित पार्टी जिला कमिटी सदस्य कामरेड हरिनाथ यादव, कामरेड अनिल कुमार सिंह, कामरेड सुनील पाठक, कामरेड मोहम्मद नसीम (पंचायत समिति सदस्य), महिला समाज के जिला नेत्री एवं पूर्व जिला पार्षद कामरेड पिंकी सिंह, कामरेड मुकेश मंडल, कामरेड डोमू मुखिया, कामरेड ललित मुखिया, कामरेड हरेराम मंडल, कामरेड पुनीता देवी, कामरेड उतिम मुखिया, कामरेड किशुन पासवान, कामरेड टुनटुन राम, कामरेड बिसुनदेव पासवान, कामरेड बबलू सिंह, संजय राम, कामरेड शीला देवी ने किया। वही सम्मेलन एवं झंडोतोलन में सैकड़ों लोग शामिल हुए। सम्मेलन के अंत में आए हुए सभी लोगों का अभिनन्दन एटक के जिला सचिव सतन राय ने किए।

Leave a Comment

और पढ़ें