रिपोर्टर — राजीव कुमार झा
मधुबनी जिले के जयनगर बाजार स्थित बर्तन व्यवसायी दीपक प्रशाद के दूकान में देर साम अपराधियों ने लूट पाट को अंजाम देते हुए गल्ले में रखे तकरीबन 40.000/00 रुपए लूट कर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने साम के 8.17 बजे बर्तन दुकान के सामने आ कर रुका, एक अपराधी दूकान के बाहर खड़ा रहा और पिस्टल से लैस दो अपराधी दूकान के अंदर घूस गया। दोनों अपराधियों को देखकर कुछ देर के लिए बर्तन व्यवसायी को लगा कि कोई ग्राहक आया है। लेकिन अपराधी पहले व्यवसायी और अन्य कर्मी को पिस्टल के बल पर कब्जे में लेकर दूकान के गल्ले पर धावा बोल दिया और गल्ले में रखे रुपए को लूट लिया गया। इस बात का विरोध करने पर अपराधियों एवं व्यवसायी के बिच हाथापाई होने की भी बात बताई जा रही है। वही अपराधी द्वारा दहशत फैलाने के उद्देश्य से एक रोड फायर किए जाने की भी बात सामने आ रही है। अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद सुरक्षित निकल भागने में कामयाब रहा। घटना के बाद से व्यापारियों में दहशत का माहौल व्याप्त है। जयनगर जैसे भारत नेपाल सिमा पर स्थित बाजार के व्यवसायी के साथ बराबर इस तरह के घटना से व्यवसायों में असुरक्षा एवं डर का माहौल दिखाई दे रहा है। वही लूटपाट को लेकर जयनगर थाना पुलिस को सूचना दे दी गई है। पुलिस मौके पर पहुंच कर द्वारा जांच परताल कर रही है। वारदात सी सी टीवी में कैद हो गई है। जिस में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि अपराधी मास्क लगाएं अपराध को कैसे अंजाम दे रहा है।