पंकज कुमार जहानाबाद।
परिजन जहानाबाद से लेकर अन्य जगहों पर अपने घर से चार दिन पहले निकले वृद्ध की खोज कर रहे थे पुलिस ने उस व्यक्ति को जमीन खोदकर निकाला, जैसे ही परिजनों ने शव की पहचान की परिजनों की हालात रो-रो कर बुरा हो गया.
जहानाबाद में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां चार दिनों पहले सड़क हादसे में जान गंवाने वाले बुजुर्ग के शव को अज्ञात समझकर पुलिस ने उसे दफना दिया था. मगर, परिजनों ने फोटो देखकर उसकी पहचान की, जिसके बाद 15 मई, 2025 दिन गुरुवार को मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों की देखरेख में शव को कब्र से बाहर निकाला गया और उसे परिजनों को सौंप दिया गया. मामला कड़ौना थाना क्षेत्र के कनौदी ओवर ब्रिज के पास का है. मृतक व्यक्ति की पहचान सिकरिया थाना अंतर्गत गुलड़िया बिगहा गांव निवासी 55 वर्षीय दिनेश यादव के रूप में की गई है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि वह 10 तारीख को अपने रिश्तेदार के घर शादी समारोह में सहबाजपुर गांव गए थे.
परिजनों को लगा कि वे अपने रिश्तेदार के घर पर ठहर गए है. चार दिन बीत जाने के बाद वे वापस घर नहीं लौटे तो परिजनों को अनहोनी होने की आशंका जताते हुए खोजबीन शुरू की, लेकिन कहीं उनका अतापता नहीं चला. बाद में परिजनों ने इसकी शिकायत करने स्थानीय थाना पहुंचे. इनको पुलिस की तरफ से एक फोटो दिखाया गया, जिसके बाद परिजनों ने उसकी पहचान की. परिजनों ने बताया कि कब्र से शव निकालने के बाद उनके पैर और कपड़े देखकर पहचान की गई. उन्होंने बताया कि 11 मई को वह घर लौटने के दरम्यान किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उनकी मौत हुई है. वहीं, परिजन मुआवजे की मांग की है. साथ ही उन्होंने बताया कि अगर मुआवजा नहीं मिला तो इसके लिए वे धरना प्रदर्शन भी करेंगे. इधर घटना के संबंध में पुलिस अधिकारी ने बताया कि 11 मई को कनौदी ओवर ब्रिज के पास सड़क हादसे में एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गयी थी. पहचान नहीं होने के वजह से 72 घंटे के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. मगर, बुधवार की शाम परिजन थाना आये थे. जहां उन्होंने फोटो देखकर शव की पहचान की. जिसके बाद गुरुवार को मजिस्ट्रेट की देखरेख में शव को कब्र से बाहर निकाला गया और परिजनों को सौंप दिया गया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस का कहना है कि वृद्ध के शव से काफी दुर्गंध निकल रही थी क्योंकि गर्मी बहुत ज्यादा पड़ रही है और चार दिन पहले उनकी मौत हो गई थी